बिजनौर: बड़े भाई के जेल जाने के 3 महीने बाद हो गई सचिन की हत्या, देर रात सड़क पर खून से लथपथ मिला शव

Published : Jun 16, 2022, 10:59 AM IST
बिजनौर: बड़े भाई के जेल जाने के 3 महीने बाद हो गई सचिन की हत्या, देर रात सड़क पर खून से लथपथ मिला शव

सार

बिजनौर के गांव तिमरपुर निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव बुधवार रात मंडावर थाना क्षेत्र के गांव खुहाहेडी के पास पड़ा मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।   

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार बढ़ रहा अपराध योगी सरकार (Yogi Government) की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़ा करता हुआ नजर आ रहा है। यूपी में तेजी से बढ़ रहे आपराधिक मामलों के बीच यूपी के बिजनौर से बुधवार देर रात एक युवक की हत्या से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया। बिजनौर के गांव तिमरपुर निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव बुधवार रात मंडावर थाना क्षेत्र के गांव खुहाहेडी के पास पड़ा मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दोपहर से ही घर से गायब था युवक
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर निवासी 24 वर्षीय सचिन पुत्र मुन्नू सिंह बुधवार दोपहर घर से गायब था। सचिन को देर शाम तक उसके परिजन उसकी तलाश करने में जुटे हुए थे। वहीं, देर रात सचिन का शव खुहाहेडी मार्ग पर पड़ा मिला। उसके सीने में गोली लगी थी। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। सीने में गोली लगने के बाद लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। हत्या की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ और मंडावर एसओ संजय कुमार मौके पर पहुंच गए।

जेल में बंद है मृतक का बड़ा भाई
पुलिस ने बताया कि मृतक का बड़ा भाई पहले से ही हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। तीन माह पूर्व क्षेत्र के गांव शादीपुर में हुई हत्या में सचिन का भाई भी जेल गया है। वह जेल में बंद है। वहीं, मृतक सचिन को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक युवक घर पर ही खेती बाड़ी करता था और अविवाहित था। हालाकि, मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
 

बिजनौर: प्रेम विवाह के एक माह बाद ही महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर लगा गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर