इटावा में मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, कुटिया में इस तरह दी गई दर्दनाक मौत

Published : Jun 23, 2022, 02:59 PM IST
 इटावा में मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, कुटिया में इस तरह दी गई दर्दनाक मौत

सार

यूपी के इटावा के एक मंदिर में राम जी नाम के साधु की गला काटकर हत्‍या कर दी गई है। साधु की लाश मंदिर परिसर में ही मिली है। जिसके बाद  से वहां हड़कंप मच गया है।

इटावा: यूपी के इटावा में एक दिल दहलाने वाली खबर ,सामने आई है। जहां पर मंदिर के अंदर साधु की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई है र सभी लोग सन्न रह गए है।

जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस के सूत्रों ने यह बताया कि सैफई थाना क्षेत्र स्थित बरौली कला गांव के नज़दीक एक मंदिर परिसर में कुटिया बनाकर रह रहे साधु राम जी (55) की 22 - 23 जून की दरमियानी रात में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी है। उनका शव बरादम किया गया है। उन्होंने बताया कि पुजारी राम जी पिछले कई वर्षों से मंदिर में पूजा करते थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है।

सरकारी नंबर पर मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला खनन अधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर किसी दबंग ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच और दो अन्य टीमें दबंग शख्स की खोजबीन करके उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है। क्राइम ब्रांच के अलावा तीन टीमें खनन माफिया की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है। फोन पर धमकी देने वाला अपना नाम नहीं बता रहा है लेकिन वह खनन अधिकारी को लगातार नष्पिक्ष ढंग से काम करने के लिए धमका रहा है। 

खुद तो मरेंगे लेकिन पहले तुम्हारी हत्या कर देंगे
खनन अधिकारी सुभाष सिंह के सीयूजी नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ग्वालियर का रहने वाला बताते हुए आगे धमकी देता है कि हम खुद तो मरेंगे ही, उसके पहले तुम्हारी हत्या कर देंगे। इतना ही नहीं वह आगे बोलता है कि रोजाना ट्रक बंद किए जा रहे हैं जो ठीक नहीं है। अगर यह बंद नहीं किया तो तुम्हें जान से मारकर जेल चला जाऊंगा। उन्होंने उस व्यक्ति से नाम व पता पूछा लेकिन उसने नहीं बताया। अधिकारी ने कहा कि सिविल लाइन पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी

डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा वाहनों पर किया हाथ साफ, पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह ने किया बड़ा खुलासा

बीच सड़क युवतियों के हत्थे चढ़ा छेड़छाड़ करने वाले युवक, जमकर हुई पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?