हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा-देश को लूटने वाले बाबर के नाम कहीं नहीं बननी चाहिए मस्जिद

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को कहा, मुझे खुशी है कि राम मंदिर के फैसले के साथ लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं और पक्षों को सुनकर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिसका सभी ने स्वागत किया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 6:13 AM IST

मेरठ (Uttar Pradesh). अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को कहा, मुझे खुशी है कि राम मंदिर के फैसले के साथ लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं और पक्षों को सुनकर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिसका सभी ने स्वागत किया। लेकिन देश को लूटने वाले बाबर के नाम पर देश में कहीं भी मस्जिद नहीं बननी चाहिए। 

जेएनयू में देश को बांटने वालों की हो पहचान
जेएनयू मामले पर उन्होंने कहा, आखिर वे कौन सी आजादी चाहते हैं, कसाब वाली, बुरहान बानी वाली या फिर अफजल वाली आजादी। देश को बांटने वाले लोगों की जांच होनी चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।

कौन हैं साध्वी प्राची 
ये मूल रूप से यूपी के बागपत जिले की रहने वाली हैं। इन्होंने योग और वेद विषयों में डबल एम.ए. किया है। वेदों पर शोध किया, डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की। पूरी शिक्षा-दिक्षा गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर में हुई। बचपन से संघ से जुड़ी रहीं। 1995 में ये भगवा वस्त्र पहन साध्वी बन गईं। बरनावा (अब छपरौली) से भाजपा विधायक रहे त्रिपाल सिंह धामा को इनका राजनीतिक गुरु कहा जाता है। 2011 में बड़ौत में बूचड़खानों के विरोध में जैनमुनि मैत्रीपरभ सागर के साथ इन्होंने आंदोलन किया। 2012 में बीजेपी ने उन्हें पुरकाजी से टिकट दिया, लेकिन हार गईं।

Share this article
click me!