सेफ्टी आफिसर ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेसबुक पर की इस तरह अभद्र टिप्पणी

Published : Jan 29, 2020, 05:09 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 06:03 PM IST
सेफ्टी आफिसर ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेसबुक पर की इस तरह अभद्र टिप्पणी

सार

फेसबुक पर आपत्तिजनक चित्र के साथ अभद्र भाषा में टिप्पणी की गई है। सेफ्टी आफिसर बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। कंपनी में नौकरी के चलते यहां कई माह पहले आया है। 

अलीगढ़ (Uttar Pradesh)।  अलीगढ़ में माहौल खराब करने की फिर से कोशिश की गई। कासिमपुर पावर हाउस में कार्य कर रही एक कंस्ट्रेशन कंपनी के सेफ्टी अधिकारी मोहम्मद इमाम बसर ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे गुस्साएं बजरंग दल कार्यकर्ता हंगामा करते हुए जवां थाने पहुंच गए। हालांकि इन्हें शांत कराने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आपत्तिजनक फोटो के साथ लिखा अभद्र भाषा
इमाम बसर ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें ऊपर नग्न अवस्था में लोग हैं, जिस पर इंडिया वाले लिखा गया है। इसके नीचे सूट में लोग हैं, जिस पर अमेरिका वाले लिखा गया है और नीचे भगवा झंडा लिए कुछ लोग हैं, जिसपर अभद्र टिप्पणी की गई है। 

बिहार का निवासी है सेफ्टी आफिसर
फेसबुक पर आपत्तिजनक चित्र के साथ अभद्र भाषा में टिप्पणी की गई है। सेफ्टी आफिसर मोहम्मद इमाम बसर बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। कंपनी में नौकरी के चलते यहां कई माह पहले आया है। 

इस तरह केस दर्ज
बजरंग दल के मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। इसमें बताया कि कासिमपुर पावर हाउस की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मोहम्मद इमाम बसर सेफ्टी आफिसर हैं। इन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है। इमान बिहार के सीवान का मूल निवासी है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पोस्ट करने के बाद आरोपी फरार
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी रात से ही फरार है, जिसके बारे में पता किया जा रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज
विधानसभा सत्र से पहले CM योगी का सपा पर निशाना, माफिया और कोडीन मामले पर बड़ा बयान