सहारनपुर में अपराधी ने खुद को थाने में किया सरेंडर, बोला- अब मैं क्राइम नहीं करूंगा

Published : May 27, 2022, 11:12 AM IST
सहारनपुर में अपराधी ने खुद को थाने में किया सरेंडर, बोला- अब मैं क्राइम नहीं करूंगा

सार

यूपी के सहारनपुर जिले के थाना गंगोह पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से घबराकर नशा तस्कर अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और उसने वहां पर सबी तरह के क्राइम को छेड़ने की कसम खाई

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में नशा तस्कर  अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और भविष्य में कभी अपराध न करने की कसम खाई। पुलिस अधिकारियों ने उसे हिदायत देते हुए कहा कि अगर भविष्य में वह किसी भी तरह के अपराध में संलिप्त पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम बाढी माजरा का रहने वाला बिलाल ने आज अपनी मां के साथ थाना गंगोह में उपस्थित दर्ज कराई। बिलाल ने गंगोह के क्षेत्राधिकारी के सामने किसी भी तरह के अपराध दूर रहने का संकल्प लिया. बिलाल ने पुलिस के सामने कहा कि वह आज से कभी भी कोई भी गलत काम नहीं करेगा और ना ही किसी भी अपराध में लिप्त होगा।

थाना प्रभारी ने दी चेतावनी
इस दौरान गंगोह के क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा और थाना प्रभारी ने उसे हिदायत दी कि मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करे और भविष्य में अपराध ना करें। उन्होने आगे कहा कि किसी भी तरह के अपराध में पाये जाने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी।  बता दें कि बिलाल के नाम पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमें भी दर्ज है।

प्रशासन और शासन के डर से अपराधी कर रहे सरेंडर
सीएम योगी के डर से अच्छे अपराधी आज कल पानी मांग रहे है। यही वजह है कि कई अपराधी अपने लोकल थाने में जाकर सरेंडर कर रहे है और आगे अपराध ना करने की कसम खा रहे है। सहारनपुर के अलावा और भी कई जिलों मों ऐसी घटना देखने को मिली है।

प्रयागराज: बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रम तय नहीं, प्रवेश के लिए प्रचार-प्रसार हुआ शुरू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल