सार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय हमेशा से ही चर्चाओं में रहता है। एक बार फिर से विवि का गजब कारनामा सामने आया। विवि ने बिना पाठ्यक्रम निर्धारण के ही एडमीशन ओपन का स्टीकर डाल दिया।
लखनऊ: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आवासीय परिसर के संस्थानों व विभागों के लिए प्रवेश को लेकर प्रचार शुरू कर दिया गया है। यहां तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन को लेकर स्टीकर भी डाल दिया गया है। लेकिन अभी विभागों और संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जिन नए पाठ्यक्रमों का संचालन होना है उन्हें तय नहीं किया जा सका।
प्रवेश परीक्षा जून के पहले सप्ताह में शुरू करने की योजना
आपको बता दें कि विवि प्रशासन ने संस्थानों और विभागों से नए पाठ्यक्रमों के प्रस्वाव तैयार करवाकर बोर्ड ऑफ स्टडीज करवा ली है। इसी के साथ विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठक में पाठ्यक्रमों को मंजूरी मिलनी है। लेकिन अभी ततक बैठक की तारीखों को विवि प्रशासन के द्वारा घोषित नहीं किया गया है। यहां तक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश परीक्षा जून के पहले सप्ताह से शुरू करने की योजना है। प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. मनु प्रताप सिंह के द्वारा जानकारी दी गई की कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर इस बार विवि प्रशासन सोशल मीडिया के ही माध्यम से पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्रों को उपलब्ध कराएगा।
प्रभारी कुलपति ने कहा- यह प्रतिस्पर्धा का युग
प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है। हमे छात्र की संख्या बढ़ानी है लिहाजा डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना होगा। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से पाठ्यक्रम की विशेषताओं को लोगों के सामने लाना होगा।
अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान
इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच
जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम