यूपी में कबड्डी की महिला खिलाड़ियों को शौचालय के पास ही परोस दिया गया खाना

यूपी के सहारनपुर में महिला खिलाड़ियों को शौचालय के ही पास खाना परोसे जाने का मामला सामने आया। जिम्मेदारों का कहना है कि स्टेडियम का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका है इसी के चलते यह अव्यवस्था सामने आई। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2022 1:05 PM IST / Updated: Sep 20 2022, 02:17 PM IST

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर का एक वीडियो चर्चाओं का विषय बना हुआ है। यह वीडियो अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम का है। वीडियो में राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आई खिलाड़ियों को शौचालय के पास खाना परोसा गया। महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए दिखाई पड़ रही है। 

कुल 17 टीमें ले रही है खेल में भाग 
आपको बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ था। खिलाड़ियों के ठहरने औऱ भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी। भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार करवाया जा रहा था। इसके साथ ही कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालय के पास रखा गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि तैयार भोजन को भी शौचालय के पास ही रखवा दिया गया। चावल की बड़ी परात और पूड़ियां कागज पर शौचालय के पास फर्श पर रखी हुई नजर आईं। ज्ञात हो कि यूपी खेल निदेशालय की देखरेख में यूपी कबड्डी संघ के द्वारा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित हो रही है। इसमें कुल 17 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें 16 मंडल और एक खेल छात्रावास की टीम शामिल है। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी सहारनपुर को दी गई है। 

Latest Videos

स्टेडियम के निर्माणाधीन होने की बात कह रहे जिम्मेदार
वहीं इस तरह की चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने सफाई देते हुए बताया कि चावल खराब गुणवत्ता के आए थे। यह चावल पकाने से भी नहीं गले। इसके चलते चावल को तुरंत वापस भेज दिया गया। वहीं इस तरह से भोजन परोसे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कुछ हिस्सा अभी निर्माणाधीन है। इसके चलते ही यह अव्यवस्थाएं सामने आईं। फिलहाल भोजन को लेकर सामने आई इन अव्यवस्थाओं से खिलाड़ियों में खासा रोष भी देखने को मिला। हालांकि मजबूरी के चलते उन्होंने वहीं भोजन किया। जब इस पूरी घटना का वीडियो और फोटो वायरल हुआ जो जिम्मेदार अब बचाव में जुट गए हैं। 

गाजियाबाद: डॉक्टर को मिली थी 'सिर तन से जुदा करने की धमकी', अब पुलिस मे मामले पर किया चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev