सहारनपुर में अवैध खनन पर एसडीएम का चला चाबुक, ट्रक सील कर की गई बड़ी कार्रवाई

Published : May 20, 2022, 01:50 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 02:16 PM IST
 सहारनपुर में अवैध खनन पर एसडीएम का चला चाबुक, ट्रक सील कर की गई बड़ी कार्रवाई

सार

यूपी के सहारनपुर में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया है कि  देर रात एसडीएम अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण पर निकलीं. इस दौरान दो अलग अलग स्थानों पर अवैध खनिज सामग्री से लदे ट्रक और डंपर पकड़े गए है ।  

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है,  यहां उप जिलाधिकारी किंशुक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार देर रात भ्रमण कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन पकड़ा गया है। बता दें कि शिकायत मिली थी कि अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती के बाद खनन माफियाओं ने नए रूट से अवैध खनन करना आरंभ कर दिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर देर रात एसडीएम अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण पर निकलीं और इस दौरान दो अलग अलग स्थानों पर अवैध खनिज सामग्री से लदे ट्रक और डंपर पकड़े गए, जिन्हें तत्काल सीज करके संबंधित थानों के सुपुर्द किया गया।

इस पूरे मैटर पर क्या बोले एसडीएस किशुंक श्रीवास्तव
इस बाबत पर जब एसडीएम से सवाल पूछा गया तो उनहोंने ये बताया कि 'जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी दशा में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि खनन माफियाओं पर अंकुश के बाद उन्होंने नए रूट से अवैध खनिज सामग्री भेजना शुरू किया था।जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ देर रात उक्त बताए गए रूट का औचक निरीक्षण किया गया।'

पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही आई सामने
अगर इस मामले में सूत्रो का कहना है कि खनन पर रोकथाम के शासन के सख्त निर्देशों और प्रशासन की सख्ती के बावजूद खनन माफिया अगर नए-नए रूट तलाश कर बड़े पैमाने पर खनिज सामग्री सप्लाई कर रहे है , तो इसमें कहीं न कहीं पुलिस और परिवहन विभाग की लचर भूमिका नज़र आती है। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम की देर रात छापेमारी टीम में तहसीलदार सदर नितिन राजपूत, लेखपाल सुंदर सिंह, रवि सैनी शामिल रहे।

ज्ञानवापी के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर उठा विवाद, सेवा संस्थान ने दिया बड़ा बयान

इलाहाबाद हाईकोर्ट में टला ज्ञानवापी का मामला, छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को होगी सुनवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा