सहारनपुर में अवैध खनन पर एसडीएम का चला चाबुक, ट्रक सील कर की गई बड़ी कार्रवाई

यूपी के सहारनपुर में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया है कि  देर रात एसडीएम अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण पर निकलीं. इस दौरान दो अलग अलग स्थानों पर अवैध खनिज सामग्री से लदे ट्रक और डंपर पकड़े गए है ।

 

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है,  यहां उप जिलाधिकारी किंशुक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार देर रात भ्रमण कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन पकड़ा गया है। बता दें कि शिकायत मिली थी कि अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती के बाद खनन माफियाओं ने नए रूट से अवैध खनन करना आरंभ कर दिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर देर रात एसडीएम अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण पर निकलीं और इस दौरान दो अलग अलग स्थानों पर अवैध खनिज सामग्री से लदे ट्रक और डंपर पकड़े गए, जिन्हें तत्काल सीज करके संबंधित थानों के सुपुर्द किया गया।

इस पूरे मैटर पर क्या बोले एसडीएस किशुंक श्रीवास्तव
इस बाबत पर जब एसडीएम से सवाल पूछा गया तो उनहोंने ये बताया कि 'जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी दशा में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि खनन माफियाओं पर अंकुश के बाद उन्होंने नए रूट से अवैध खनिज सामग्री भेजना शुरू किया था।जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ देर रात उक्त बताए गए रूट का औचक निरीक्षण किया गया।'

Latest Videos

पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही आई सामने
अगर इस मामले में सूत्रो का कहना है कि खनन पर रोकथाम के शासन के सख्त निर्देशों और प्रशासन की सख्ती के बावजूद खनन माफिया अगर नए-नए रूट तलाश कर बड़े पैमाने पर खनिज सामग्री सप्लाई कर रहे है , तो इसमें कहीं न कहीं पुलिस और परिवहन विभाग की लचर भूमिका नज़र आती है। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम की देर रात छापेमारी टीम में तहसीलदार सदर नितिन राजपूत, लेखपाल सुंदर सिंह, रवि सैनी शामिल रहे।

ज्ञानवापी के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर उठा विवाद, सेवा संस्थान ने दिया बड़ा बयान

इलाहाबाद हाईकोर्ट में टला ज्ञानवापी का मामला, छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को होगी सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी