आशिकों को रोकने पर युवक की रॉड व लात-घूसों से की पिटाई, 12 जगह से टूटी हड्डी तो पुलिस ने ऐसे झाड़ा पल्ला

Published : Dec 15, 2022, 01:42 PM IST
आशिकों को रोकने पर युवक की रॉड व लात-घूसों से की पिटाई, 12 जगह से टूटी हड्डी तो पुलिस ने ऐसे झाड़ा पल्ला

सार

यूपी के सहारनपुर में मनबढ़ों का विरोध करने पर एक युवक को इतना पीटा गया कि पीड़ित युवक के पैर की हड्डी 12 जगह से टूट गई है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर धारा 151 के तहत चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। साथ ही जिले की पुलिस की कार्यशैली पर भी जमकर सवाल किए जा रहे हैं। बता दें कि एक युवक को कुछ युवकों ने इतना पीटा कि पीड़ित के पैर की हड्डियां 12 जगह से टूट गई हैं। वहीं पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने लापरवाह रवैया अपनाते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। बता दें कि सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के माहीपुरा में सलीम का मकान है। वहीं सलीम का बेटा शाहरूख घर के बाहर खड़ा था।

गली के बाहर खड़े होने से किया था मना
सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ युवक रफी औऱ अजीम के साथ दो अन्य युवक गली के बाहर हरदिन खड़े हो जाते थे। इसके बाद वह आने-जाने वाली बहन बेटियों पर गंदे गंदे कमेंट कर उनसे छेड़खानी किया करते थे। सलीम के बेटे शाहरूख ने मनबढ़ों का विरोध करते हुए उन्हें गली के बाहर खड़े होने से मना कर दिया था। जिसके बाद से वह युवक शाहरूख से चिढ़ गए थे। बताया गया कि बीते 10 दिसंबर की शाम 7 बजे के आसपास आरोपियों ने शाहरूख को घेर लिया। इस दौरान रफी और अजीम अपने साथ अन्य युवकों को भी ले आए।

पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
इसके बाद आरोपियों ने शाहरूख को लात घुसों और रॉड से इतना पीटा कि उसके पैर की हड्डी 12 जगह से चकनाचूर हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित युवक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी मामले पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरती जा रही है। पीड़ित के पिता ने कहा कि बेटे के पैर की 12 जगह से हड्डियां टूटने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गई है। पीड़ित परिवार ने SSP विपिन ताडा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद बाद मामले की जांच सीओ सेकंड को सौंपी गई है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज परिवार पर लगातार दबाव बना रहा है।

चाट की दुकान में निरीक्षण करने पहुंचे फर्जी फूड इंस्पेक्टर का खुला राज, विभाग की टीम ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन