आशिकों को रोकने पर युवक की रॉड व लात-घूसों से की पिटाई, 12 जगह से टूटी हड्डी तो पुलिस ने ऐसे झाड़ा पल्ला

यूपी के सहारनपुर में मनबढ़ों का विरोध करने पर एक युवक को इतना पीटा गया कि पीड़ित युवक के पैर की हड्डी 12 जगह से टूट गई है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर धारा 151 के तहत चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2022 8:12 AM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। साथ ही जिले की पुलिस की कार्यशैली पर भी जमकर सवाल किए जा रहे हैं। बता दें कि एक युवक को कुछ युवकों ने इतना पीटा कि पीड़ित के पैर की हड्डियां 12 जगह से टूट गई हैं। वहीं पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने लापरवाह रवैया अपनाते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। बता दें कि सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के माहीपुरा में सलीम का मकान है। वहीं सलीम का बेटा शाहरूख घर के बाहर खड़ा था।

गली के बाहर खड़े होने से किया था मना
सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ युवक रफी औऱ अजीम के साथ दो अन्य युवक गली के बाहर हरदिन खड़े हो जाते थे। इसके बाद वह आने-जाने वाली बहन बेटियों पर गंदे गंदे कमेंट कर उनसे छेड़खानी किया करते थे। सलीम के बेटे शाहरूख ने मनबढ़ों का विरोध करते हुए उन्हें गली के बाहर खड़े होने से मना कर दिया था। जिसके बाद से वह युवक शाहरूख से चिढ़ गए थे। बताया गया कि बीते 10 दिसंबर की शाम 7 बजे के आसपास आरोपियों ने शाहरूख को घेर लिया। इस दौरान रफी और अजीम अपने साथ अन्य युवकों को भी ले आए।

Latest Videos

पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
इसके बाद आरोपियों ने शाहरूख को लात घुसों और रॉड से इतना पीटा कि उसके पैर की हड्डी 12 जगह से चकनाचूर हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित युवक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी मामले पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरती जा रही है। पीड़ित के पिता ने कहा कि बेटे के पैर की 12 जगह से हड्डियां टूटने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गई है। पीड़ित परिवार ने SSP विपिन ताडा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद बाद मामले की जांच सीओ सेकंड को सौंपी गई है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज परिवार पर लगातार दबाव बना रहा है।

चाट की दुकान में निरीक्षण करने पहुंचे फर्जी फूड इंस्पेक्टर का खुला राज, विभाग की टीम ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया