सहारनपुर: राव मुशर्रफ अली ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करते वीडियो हुआ वायरल, ज्ञानवापी को लेकर भी दिया था बड़ा बयान

यूपी के सहारनपुर में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली का शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करते हुए दिख रहे हैं। उनका कहना है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2022 4:08 AM IST / Updated: Sep 18 2022, 10:30 AM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में राव मुशर्रफ अली का शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। राव मुशर्रफ अली सहारनपुर में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक हैं। वह शिवलिंग के सामने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण कर पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राव मुशर्रफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इससे पहले हमारे पूर्वज भी भगवान शिव का जलाभिषेक करते थे। अब वह इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिवमंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इसके अलावा वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। 

ज्ञानवापी में करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक
राव मुशर्रफ अली के अनुसार, भगवान शिव जब उन्हें वाराणसी बुलाएंगे तो वह ज्ञानवापी जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह से पूजा-अर्चना किया है। इससे पहले भी वह कई हिंदू संस्कृति कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आए हैं। इससे कुछ दिन पहले कांवड़ यात्रा के दौरान भी उनका एक वीडियो काफी चर्चा में था। देवबंद मार्ग से गुजरने वाले कावंड़ियों पर उन्होंने बुल्डोजर पर बैठकर फूल बरसाए थे। इस दौरान उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं। 

कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
योगी सरकार द्वारा मदरसे के सर्वे को लेकर दारुल उलूम द्वारा आयोजित होने वाले सम्मेलन का भी विरोध करते नजर आए थे। उन्होंने इस सम्मेलन का विरोध करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की थी। सम्मेलन को लेकर कई सवाल भी खड़े किए थे। उन्हें कई बार विदेशों से भी धमकियां मिल चुकी हैं। जिसकी उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष में फैसला आने पर राव मुशर्रफ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि साक्ष्यों के आधार पर यह साबित हो गया कि वहां पर पहले हिंदू मंदिर था। उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि भाईचारे और एकता की मिशाल पेश करते हुए वह विवादित स्थल हिंदुओं को सौंप देना चाहिए।

सहारनपुर में दबंगों ने युवक पर किया धारदार हथियार से हमला, पीड़ित ने पुलिस और ग्रामीणों को बताया पलायन का कारण

Share this article
click me!