सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हुआ हंगामा, सरकार और धर्मगुरुओं के फैसले को भी किया नजरअंदाज

Published : Apr 29, 2022, 03:30 PM IST
सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हुआ हंगामा, सरकार और धर्मगुरुओं के फैसले को भी किया नजरअंदाज

सार

यूपी के जिले सहारनपुर में कई लोगों ने अलविदा की नमाज सड़कों पर न पढ़ने देने के सरकारी आदेश के विरोध में खड़े हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर हंगामा किया। जिसकी सूचना पर डीएम के साथ एसएसपी फोर्स के साथ पहुंचे।  

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के लिए सड़क पर नमाज अदा न करने का फैसला लिया था। जिसके बाद तमाम बड़े मौलानाओं ने अपील भी की थी कि सभी लोग मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करे। लेकिन राज्य के सहारनपुर जिले में कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज अदा करने का फैसला लिया। 

धार्मिक नारेबाजी कर किया विरोध
इसके बाद पुलिस ने जब मामला अपने हाथ में लिया तो शहर की जामा मस्जिद के बाहर हंगामा होने लगा। जिले में तमाम लोग अलविदा की नमाज सड़कों पर ना पढ़ने देने के सरकारी आदेश के विरोध में खड़े हो गए। शहर की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने धार्मिक नारेबाजी कर दी जिससे थोड़ा हंगामा हो गया।

पुलिस ने नारेबाजी करने को किया मना
मस्जिद के बाहर हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी न करने के लिए कहा लेकिन कुछ युवकों ने पुलिस की बात को भी नाकार दिया। लगातार नारेबाजी के चलते जामा मस्जिद के बाहर जाम लगने लगा।

डीएम समेत एसएसपी फोर्स के साथ पहुंचे
जामा मस्जिद में हुई हंगामे के बाद कई थानों की पुलिस के साथ जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण कर मामले को शांत कराया। बड़ी संख्या में जामा मस्जिद के बाहर हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के साथ एसएसपी फोर्स के साथ पहुंचे हैं।

मेरठ में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज
तो वहीं दूसरी ओर वेस्ट यूपी में मेरठ सहित सभी जिलों में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज को अदा किया गया। इस दौरान शांति बनी रही। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान का पूरी तरह से पालन किया गया। साथ ही मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस  बल और आरएएफ के जवान तैनात रहे। राज्य के मेरठ में शाही जामा मस्जिद के भीतर की नमाज अदा की गई। बाहर सड़क पर सुरक्षा के प्रबंध रहे।

अलीगढ़: कोर्ट ने एक साथ इतने लोगों को सुनाई फांसी की सजा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सिर्फ 3 दिन में एकाउंट में आएगा पैसा...रिटायरमेंट कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

BJP सांसद साक्षी महाराज ने रिपीट किया विवादित पोस्ट, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर