सहारनपुर में कुंए से ईंटें निकालने के दौरान बड़ा हादसा सामने आया। यहां मिट्टी की ढांग गिरने से 2 किसानों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची टीम ने राहत बचाव कर दोनों को बाहर निकाला। हालांकि सीएचसी में डॉक्टरों ने किसानों को मृत घोषित कर दिया।
सहारनपुर: नकुड़ में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। नकुड़ के नारायणपुर गांव में कुछ लोग कुंए से ईंटे निकाल रहे थे। इसी बीच परिवार के दो किसानों की मिट्टी की ढांग गिरने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अमले के लोग मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया गया। शवों को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस तरह से युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विधायक ने अधिकारियों से की बातचीत
मामले की जानकारी मिलने के साथ ही विधायक मुकेश चौधरी ने अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने एसडीएम अजय अंबष्ट और तहसीलदार राधेश्याम शर्मा से वार्ता कर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। इसी के साथ सरकार की ओर से आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया गया। घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है। इस बीच वहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। मामले में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुंए से मिट्टी निकालने के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुड़ में गुरुवार को सुबह तकरीबन 9 बजे गांव नारायणपुर निवासी 45 वर्षीय शिवकुमार, 27 वर्षीय अंकित अपने खेत में 35 फीट गहरे कुएं से ईंटे निकाल रहे थे। इसी बीच अचानक कुंए में ढांग गिर गई। जिसके बाद दोनों मिट्टी की ढांग के नीचे ही दब गए। मामले में कुंए के बाहर खड़े शिवकुमार ने पुत्र आशीष ने शोर मचाया तो लोगों को पता लगा और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर आए एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा व पुलिस बल ने जेसीबी मशीन बुलवाकर दोनों युवकों को बाहर निकलवाया। तकरीबन एक घंटे के बाद उन्हें गड्ढे के बाहर निकलवाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।