सहारनपुर: 35 फीट गहरे कुंए से निकाल रहे थे ईंटें, मिट्टी की ढांग गिरने से 2 किसानों की हुई मौत

सहारनपुर में कुंए से ईंटें निकालने के दौरान बड़ा हादसा सामने आया। यहां मिट्टी की ढांग गिरने से 2 किसानों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची टीम ने राहत बचाव कर दोनों को बाहर निकाला। हालांकि सीएचसी में डॉक्टरों ने किसानों को मृत घोषित कर दिया। 


सहारनपुर: नकुड़ में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। नकुड़ के नारायणपुर गांव में कुछ लोग कुंए से ईंटे निकाल रहे थे। इसी बीच परिवार के दो किसानों की मिट्टी की ढांग गिरने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अमले के लोग मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया गया। शवों को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस तरह से युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

विधायक ने अधिकारियों से की बातचीत 
मामले की जानकारी मिलने के साथ ही विधायक मुकेश चौधरी ने अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने एसडीएम अजय अंबष्ट और तहसीलदार राधेश्याम शर्मा से वार्ता कर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। इसी के साथ सरकार की ओर से आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया गया। घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है। इस बीच वहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। मामले में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Latest Videos

कुंए से मिट्टी निकालने के दौरान हुआ हादसा 
प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुड़ में गुरुवार को सुबह तकरीबन 9 बजे गांव नारायणपुर निवासी 45 वर्षीय शिवकुमार, 27 वर्षीय अंकित अपने खेत में 35 फीट गहरे कुएं से ईंटे निकाल रहे थे। इसी बीच अचानक कुंए में ढांग गिर गई। जिसके बाद दोनों मिट्टी की ढांग के नीचे ही दब गए। मामले में कुंए के बाहर खड़े शिवकुमार ने पुत्र आशीष ने शोर मचाया तो लोगों को पता लगा और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर आए एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा व पुलिस बल ने जेसीबी मशीन बुलवाकर दोनों युवकों को बाहर निकलवाया। तकरीबन एक घंटे के बाद उन्हें गड्ढे के बाहर निकलवाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

लखनऊ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यापारी से मांगी रंगदारी, मूसेवाला की तरह हत्या करने की दी धमकी

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को कार्बन से मुक्त करने के लिए मंदिर प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat