
गाजियाबाद (Uttar Pradesh) । साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन, आग की चपेट में आने से झुलसे फैक्ट्री मालिक कुणाल की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 13 अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है। बता दें कि गुरुवार की रात साहिबाबाद के फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें 14 लोग झुलस गए थे।
यह है पूरा मामला
बताते चले कि गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे के बाद फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। आग को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी। भीषण आग को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियां पुलिस प्रशासन के सहयोग से खाली करा ली गई हैं।
एसएसपी ने कही ये बातें
करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद 12 दमकल की गाड़ियों की मदद से यहां आग पर काबू पाया गया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि इस फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं। एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।