यहां निकाली गई सलमान खान की प्रतीकात्मक अर्थी, जानें क्यों किया ऐसा

टीवी शो बिग बॉस 13 का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा। शो को बंद कराने की मांग के बाद शुक्रवार को ताज नगरी आगरा में शो के होस्ट सलमान खान की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली गई। साथ ही सलमान के खिलाफ कार्यवाही करने और शो को प्रतिबंधित करने की मांग की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 12:58 PM IST / Updated: Oct 12 2019, 12:51 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh). टीवी शो बिग बॉस 13 का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा। शो को बंद कराने की मांग के बाद शुक्रवार को ताज नगरी आगरा में शो के होस्ट सलमान खान की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली गई। साथ ही सलमान के खिलाफ कार्यवाही करने और शो को प्रतिबंधित करने की मांग की गई। 

सलमान को गिरफ्तार करने की उठी मांग
करणी सेना के विरोध के बाद बिग बॉस में अश्लीलता परोसे जाने का आरोप लगाकर शुक्रवार को ऐतिहासिक किले से राष्ट्रीय बजरंग दल ने सलमान खान की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने सलमान पर लव जेहाद को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का शो शुरू करने का आरोप लगाया। उन्होंने सलमान की गिरफ्तारी और शो के प्रसारण को रोकने की प्रधानमंत्री मोदी से मांग की। 

Latest Videos

इसलिए उठ रही शो को बंद कराने की मांग
शो में कंटेस्टेंट को घर का राशन इकट्ठा करने का टास्क मिला था। लेकिन ये राशन कंटेस्टेंट को अपने हाथ नहीं बल्कि अपने मुंह का इस्तेमाल करके इकट्ठा करना था। यानी एक-दूसरे के मुंह से ट्रांसफर करना था। इसके अलावा शो में पहली बार एक बेड पर दो लोगों के होने का कांसेप्ट लाया गया है। यानी बेड एक होगा और उसे दो लोग शेयर करेंगे। सलमान ने कंटेस्टेंट के घर में एंट्री करने से पहले ही ये तय कर दिया था कि उनका BFF (बेड फ्रेंड फॉरएवर) कौन होगा? 

"

ब्राह्मण महासभा ने जलाया था सलमान का पुतला
बता दें, बीते दिनों गाजियाबाद में ब्राह्मण महासभा ने शो के होस्ट सलमान पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी फूंका था। शो को बंद कराने के लिए डीएम को भी ज्ञापन भी सौंपा था। महासभा के पदाधिकारी आदित्य का कहना था, जिस तरह शो में अश्लीलता दिखाई जा रही है, उससे समाज दूषित हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा। बेड शेयर करना पूरी तरह से भारतीय संस्कृति के विपरीत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh