अमिताभ ने 11 साल पहले ऐश्वर्या के नाम पर किया था एक वादा, बच्चों ने कहा- अब तो ध्यान दे दो महानायक

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को यूपी के प्रयागराज जिले में हुआ था। प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी स्कूली बच्चों ने केक काटकर बिग बी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान बच्चों ने 11 साल पहले महानायक द्वारा किए गए एक वादे को भी याद दिलाया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 11:11 AM IST

बाराबंकी (Uttar Pradesh). अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को यूपी के प्रयागराज जिले में हुआ था। प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी स्कूली बच्चों ने केक काटकर बिग बी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान बच्चों ने 11 साल पहले महानायक द्वारा किए गए एक वादे को भी याद दिलाया।

क्या है पूरा मामला
बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में बच्चों और ग्रामीणों ने बिग बी का जन्मदिन मनाया। साथ ही अमिताभ से गांव में महाविद्यालय को शुरू कराने की अपील की। ग्रामीणों के अनुसार, करीब 11 साल पहले अमिताभ इस गांव में आए थे। उस समय उन्होंने यहां ऐश्वर्या राय बच्चन कन्या महाविद्यालय बनवाने का वादा किया था। यही नहीं, गांव में उन्होंने करीब 10 बीघे जमीन लेकर डिग्री कॉलेज की नींव रखी थी। जिसपर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। बच्चों ने कहा, हमारी अपील है कि इतने साल हो गए। महानायक को इसपर ध्यान देना चाहिए। इससे हमारा भविष्य जुड़ा है।

हर साल इस गांव के लोग मनाते हैं महानायक का जन्मदिन 
गांव के प्रधान और अमिताभ बच्चन सेवा संस्थान के सचिव अमित सिंह ने बताया, हर साल 11 अक्टूबर को दौलतपुर गांव में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया जाता है। हमें विश्वास है कि वह यहां कॉलेज जरूर बनवाएंगे। जो वादा उन्होंने दौलतपुर की जनता से किया था उसे पूरा करेंगे।

Share this article
click me!