महिला ने बीच सड़क पति को तड़पाकर मार डाला, इसके बाद दूर बैठकर देखती रही लाश

Published : Oct 11, 2019, 03:54 PM ISTUpdated : Oct 11, 2019, 04:08 PM IST
महिला ने बीच सड़क पति को तड़पाकर मार डाला, इसके बाद दूर बैठकर देखती रही लाश

सार

यूपी के ललितपुर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने बच्चों के सामने सड़क पर पहले पति की साड़ी से गला घोंट हत्या कर दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने पति को मार दिया है।

ललितपुर (Uttar Pradesh). यूपी के ललितपुर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने बच्चों के सामने सड़क पर पहले पति की साड़ी से गला घोंट हत्या कर दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने पति को मार दिया है। यही नहीं, महिला बच्चों के साथ शव के पास सड़क पर ही बैठ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला कोतवाली महरौनी का है। जानकारी के मुताबिक, अंडेला गांव का रहने वाला देव सिंह पत्नी राजकुवर और बच्चों के साथ बस में सफर कर रहा था। इस दौरान दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों बस से उतरकर सड़क पर लड़ने लगे। इस दौरान महिला ने पति को सड़क पर फटक दिया, जिसके चलते उसके सिर में गम्भीर चोट आई। उसका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ और उसने अपनी साड़ी से पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। जब तक उसका दम नहीं टूट गया तब तक महिला ने छोड़ा नहीं। इस दौरान दंपति के बच्चे भी वहीं मौजूद थे। बता दें, मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। ललितपुर में एक होटल में काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। 

इसलिए महिला ने उठाया ये कदम
पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग ने बताया, महिला को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्या के बाद उसने भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि सड़क पर पति का शव लेकर बैठी रही। उसने पूछताछ में बताया कि पिछले दस साल से देव सिंह उसे परेशान कर रहा था। रोज शराब पीकर मारपीट करता था। इसी चलते उसने पति की हत्या कर दी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान