कैदियों ने बैरक में डिप्टी जेलर-3 सुरक्षाकर्मियों को पीटा, टॉर्चर करने का लगाया आरोप

यूपी के गोरखपुर जिला जेल में शुक्रवार को कैदियों ने बवाल मचाते हुए डिप्टी जेलर समेत 4 जवानों की जमकर पिटाई की। मामले की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी जेल पहुंचे। इस दौरान कैदियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। फिलहाल, ड्रोन कैमरे से जेल की निगरानी की जा रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 8:16 AM IST / Updated: Oct 11 2019, 01:48 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh). यूपी के गोरखपुर जिला जेल में शुक्रवार को कैदियों ने बवाल मचाते हुए डिप्टी जेलर समेत 4 जवानों की जमकर पिटाई की। मामले की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी जेल पहुंचे। इस दौरान कैदियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। फिलहाल, ड्रोन कैमरे से जेल की निगरानी की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लूट मामले में एक आरोपी ने गुरुवार को कचहरी से जेल जाते समय गाड़ी में हंगामा किया था। इस मामले की जांच के लिए सीओ क्राइम वीर सिंह जेल में कैदियों से पूछताछ करने पहुंचे। आरोप है कि पूछताछ के दौरान सीओ ने हंगामा करने वाले आरोपी और उसके एक साथी को पीटा था। शुक्रवार सुबह डिप्टी जेलर प्रभाकांत पांडे 3 बंदी रक्षकों के साथ बैरक खुलवाने पहुंचे थे। दरवाजा खुलते ही कैदियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डिप्टी जेलर और बंदी रक्षकों पर हमला कर दिया। जिसमें सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने डिप्टी जेलर व घायल बंदीरक्षकों को बैरक से बाहर निकालकर जेल अस्पताल पहुंचाया। इस बीच सभी कैदी एकजुट हो गए और हंगामा करने लगे।

पीएसी द्वारा बल प्रयोग पर कैदियों ने किया पथराव
हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने शहर के सभी थाने की फोर्स और पीएसी को बुलाया। कैदियों को समझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वो नहीं माने। पीएसी द्वारा बल प्रयोग करने पर कैदी और भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ड्रोन से कैदियों की गतिविधि की निगरानी कर रही है। डीएम एसएसपी जेल के बाहर मौजूद हैं।

Share this article
click me!