सपा ने फिर उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा, कहा- मनचलों और शोहदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे सरकार

एक तरफ रविवार को पूरे देशभर में नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार से महिलाओं की सुरक्षा को प्रथमिकता देने की अपील की है। इस बीच सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला बोला। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा (women safety) का मुद्दा हमेशा से बना रहा है और इसी मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष लगातार मौजूदा योगी सरकार (Yogi Government) को घेरता हुआ नजर आता है। महिला सुरक्षा के बड़े- बड़े दावों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ एंटी रोमियो स्क्वॉड को भी एक्टिव कर दिया गया है। वहीं, विपक्ष ने हाल ही में महिलाओं के साथ हुई घटनाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कहा कि गली हो या मोहल्ला, बेटियों से हर जगह छेड़छाड़! क्योंकि उत्तरप्रदेश में है भाजपा सरकार।

ध्वस्त होते नज़र आ रहे CM के दावे- सपा 
एक तरफ रविवार को पूरे देशभर में नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार से महिलाओं की सुरक्षा को प्रथमिकता देने की अपील की है। इस बीच सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला बोला। ट्वीट में लिखा कि चुनाव से पहले CM ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए थे, सभी दावे ध्वस्त होते नज़र आ रहे हैं। इसके आगे प्रदेश की भाजपा सरकार से अपील करते हुए लिखा कि बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और मनचलों और शोहदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे सरकार।

Latest Videos

 

प्रयागराज की घटना को बताया निंदनीय
इसके साथ ही सपा ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रयागराज की घटना का जिक्र करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की अपील की है। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस सरकार में छात्रों को जेल में डाल कर टॉर्चर किया जाए उस सरकार में भविष्य निर्माण की बात बेईमानी है। प्रयागराज में फिर छात्र पर बरसा BJP सरकार की पुलिस का कहर! चौकी में बंद कर छात्र की बर्बर पिटाई घोर निंदनीय। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त धाराओं में केस दर्ज कर हो कड़ी कार्रवाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts