सपा ने रामपुर से आजम की पत्नी को बनाया कैंडिडेट, इनपर लग चुके हैं ये आरोप

यूपी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा ने रामपुर सीट से सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें, तजीन वर्तमान में यूपी से राज्यसभा सांसद हैं।

रामपुर (Uttar Pradesh). यूपी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा ने रामपुर सीट से सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें, तजीन वर्तमान में यूपी से राज्यसभा सांसद हैं।

आजम खान पहले इस विधानसभा सीट से सपा विधायक थे। उनके सासंद बनने के बाद सीट खाली हुई। रामपुर में 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना। 23 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि 30 सितंबर तक चलेगी। इसी क्रम में तजीन फातिमा ने सपा के नाम से नामांकन पत्र लिया है। वहीं, सपा के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने भी पार्टी के नाम नामांकन पत्र लिया है। 

Latest Videos

तजीन फातिमा के खिलाफ जारी हो चुका है समन
बता दें, कुछ दिन पहले ही आजम, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया है। यह समन अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जारी किया गया है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। जिसपर सोमवार को रामपुर के अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश 6 की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए समन जारी किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 अक्टूबर 2019 को कोर्ट में पेश होने को कहा है।

इस मामले में भी आ चुका है आजम की पत्नी का नाम 
इससे पहले फांसी घर की सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में आजम के बड़े बेटे मोहम्मद अदीब खान सहित 37 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल की तहरीर पर थाना गंज में यह केस दर्ज किया गया। 

बीजेपी नेता ने आजम की पत्नी पर लगाए थे ये आरोप
बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पिछले दिनों फांसी घर की जमीन पर कब्जे को लेकर रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने जमीन की जांच कराई। जांच के बाद जमीन, श्रेणी 7 (सरकारी) जमीन पाई गई। साथ ही यह भी सामने आया कि दो लोगों ने करीब 30 लोगों को ये जमीन बेच दी थी। मामले में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनकी बहन पर आरोप लगाया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025