
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। नेताओं की सोशल मीडिया के जरिए बयानबाजी समय के साथ तेज होती नजर आ रही है। लेकिन इन सबके बीज अभी भी नेताओं का दल-बदलू अभियान जारी है। पहले चरण से कुछ कदम की दूरी में भी नेताओं का अदल-बदल का सिलसिला जारी है। जिसके बाद से सपा (SP) ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने चुनाव लड़ने वाले नेताओं से आवेदन मांगा है। हाल ही में सात एमएलसी सपा छोड़कर भाजपा में शामिक हो चुके हैं। इनके स्थान पर पार्टी नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अन्य सीटों पर ज्यादातर पुराने उम्मीदवार उतारने की संभावना है। बता दें, स्थानीय निकाय प्राधिकारी की जिन 35 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें 30 सपा के पास हैं। इनमें से सात सपा एमएलसी रामपुर (Rampur) से धनश्याम लोधी, सुल्तानपुर (Sultanpur) से शैलेंद्र प्रताप सिंह, झांसी (Jhansi) से रमा निरंजन, गोरखपुर (Gorakhpur) से सीपी चंद, बलिया (Baliya) से रविशंकर पप्पू, हाथरस (Hathras) से जसवंत सिंह और गौतमबुद्धनगर (Gautambuddhnagar) से नरेंद्र भाटी भाजपा (BJP) में जा चुके हैं।
आपको बता दे कि यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की शुरूआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में होगी। इसके बाद दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।