SP ने नेताओं से मांगे आवेदन, यूपी विधानसभा चुनाव का टिकट न पाने वालों को मिलेगी जगह, पार्टी ने शुरू की तैयारी

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने चुनाव लड़ने वाले नेताओं से आवेदन मांगा है। हाल ही में सात एमएलसी सपा छोड़कर भाजपा में शामिक हो चुके हैं। इनके स्थान पर पार्टी नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। नेताओं की सोशल मीडिया के जरिए बयानबाजी समय के साथ तेज होती नजर आ रही है। लेकिन इन सबके बीज अभी भी नेताओं का दल-बदलू अभियान जारी है। पहले चरण से कुछ कदम की दूरी में भी नेताओं का अदल-बदल का सिलसिला जारी है। जिसके बाद से सपा (SP) ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने चुनाव लड़ने वाले नेताओं से आवेदन मांगा है। हाल ही में सात एमएलसी सपा छोड़कर भाजपा में शामिक हो चुके हैं। इनके स्थान पर पार्टी नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि अन्य सीटों पर ज्यादातर पुराने उम्मीदवार उतारने की संभावना है। बता दें, स्थानीय निकाय प्राधिकारी की जिन 35 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें 30 सपा के पास हैं। इनमें से सात सपा एमएलसी रामपुर (Rampur) से धनश्याम लोधी, सुल्तानपुर (Sultanpur) से शैलेंद्र प्रताप सिंह, झांसी (Jhansi) से रमा निरंजन, गोरखपुर (Gorakhpur) से सीपी चंद, बलिया (Baliya) से रविशंकर पप्पू, हाथरस (Hathras) से जसवंत सिंह और गौतमबुद्धनगर (Gautambuddhnagar) से नरेंद्र भाटी भाजपा (BJP) में जा चुके हैं।

Latest Videos

आपको बता दे कि यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की शुरूआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में होगी। इसके बाद दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde