SP ने नेताओं से मांगे आवेदन, यूपी विधानसभा चुनाव का टिकट न पाने वालों को मिलेगी जगह, पार्टी ने शुरू की तैयारी

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने चुनाव लड़ने वाले नेताओं से आवेदन मांगा है। हाल ही में सात एमएलसी सपा छोड़कर भाजपा में शामिक हो चुके हैं। इनके स्थान पर पार्टी नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2022 8:24 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। नेताओं की सोशल मीडिया के जरिए बयानबाजी समय के साथ तेज होती नजर आ रही है। लेकिन इन सबके बीज अभी भी नेताओं का दल-बदलू अभियान जारी है। पहले चरण से कुछ कदम की दूरी में भी नेताओं का अदल-बदल का सिलसिला जारी है। जिसके बाद से सपा (SP) ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने चुनाव लड़ने वाले नेताओं से आवेदन मांगा है। हाल ही में सात एमएलसी सपा छोड़कर भाजपा में शामिक हो चुके हैं। इनके स्थान पर पार्टी नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि अन्य सीटों पर ज्यादातर पुराने उम्मीदवार उतारने की संभावना है। बता दें, स्थानीय निकाय प्राधिकारी की जिन 35 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें 30 सपा के पास हैं। इनमें से सात सपा एमएलसी रामपुर (Rampur) से धनश्याम लोधी, सुल्तानपुर (Sultanpur) से शैलेंद्र प्रताप सिंह, झांसी (Jhansi) से रमा निरंजन, गोरखपुर (Gorakhpur) से सीपी चंद, बलिया (Baliya) से रविशंकर पप्पू, हाथरस (Hathras) से जसवंत सिंह और गौतमबुद्धनगर (Gautambuddhnagar) से नरेंद्र भाटी भाजपा (BJP) में जा चुके हैं।

Latest Videos

आपको बता दे कि यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की शुरूआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में होगी। इसके बाद दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर