कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी के पूर्वी सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने शनिवार को कहा- मैं बीजेपी के टीके पर कैसे यकीन कर सकता हूं। कोरोना का भय भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए फैलाया है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है।समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मुझे इनकी वैक्सीन पर कोई भरोसा नहीं है।
'बीजेपी के टीके पर नहीं यकीन'
दरअसल, अखिलेश यादव ने शनिवार को यह बयान दिया है। उन्होंने कहा, मैं बीजेपी के टीके पर कैसे यकीन कर सकता हूं। जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो सभी प्रदेश वासियों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। लेकिन फिलहाल हम भाजपा का टीका नहीं ले सकते।
कोरोना कहीं नहीं..सिर्फ बीजेपी का झूठ है यह
अखिलेश ने कहा कि कोरोना का भय भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए फैलाया है। ताकि सरकार के किलाफ ना हम तो कार्यक्रम कर सकें और ना ही आवाज उठा सकें। कोरोना कहां है, आप लोग भी बता दीजिए। मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं।
'यूपी वालों को अखिलेश पर नहीं भरोसा'
अखिलेश के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर नहीं।अखिलेश जी का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स लगाए जा रहे टीके
बता दें कि इस समय पूरे देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा है। केंद्र सरकार ने 2 जनवरी 2021 से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन स्टार्ट कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर विपक्षी पार्टियां निशाना साध रही हैं। शनिवार को हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, पहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स और दो करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल होंगे।