तो क्या मोबाइल स्नैचिंग के चलते हुई हिंदू महासभा नेता रंजीत की हत्या, सपा ने की योगी सरकार से इस्तीफे की मांग

राजधानी में रविवार को हुई ​विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या मामले में सियासत शुरू हो गई है। सपा ने हत्याकांड के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफ की मांग की है। सपा की तरफ एक ट्वीट कर लिखा गया दिनदहाड़े हुई इस हत्या से आम जनमानस में दहशत है। यूपी में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी में रविवार को हुई ​विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या मामले में सियासत शुरू हो गई है। सपा ने हत्याकांड के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफ की मांग की है। सपा की तरफ एक ट्वीट कर लिखा गया दिनदहाड़े हुई इस हत्या से आम जनमानस में दहशत है। यूपी में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

सपा से जुड़े रहे हैं रंजीत बच्चन
रंजीत बच्चन रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में बाइक से आए बदमाशों ने बीच सड़क गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, रंजीत सपा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते थे। कहा जाता है कि इसी वजह थी उन्हें हजरतगंज के पॉश ओसीआर बिल्डिंग में फ्लैट आवंटित किया गया था। 

Latest Videos

मोबाइल स्नैचिंग से जोड़कर देख रही पुलिस
वहीं, हत्याकांड के बाद मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडेय के निर्देश पर चौकी प्रभारी परिवर्तन चौक संदीप व पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया, हमलावरों ने रंजीत  और उनके मौसेरे भाई आशीष का मोबाइल छिना। इसी दौरान गोली चली और रंजीत की मौत हो गई। एक गोली आशीष के हाथ में लगी। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

मुंगेर में बनी पिस्टल से किया गया हमला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रंजीत की हत्या में बदमाशों ने मुंगेर की बनी .32 बोर के पिस्टल का इस्तेमाल किया। फिलहाल, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल