बरेली में कट गई सपा कार्यालय की बिजली, एक माह में बिजली बिल भुगतान न होने पर होगी कुर्की

बरेली में बिजली विभाग की ओर से सपा कार्यालय का कनेक्शन काट दिया गया है। दरअसल यहां बीते पांच सालों से बिजली का बिल बकाया था। जिसके बाद विभाग की ओर ये काम किया गया है। वहीं एक माह के भीतर बिल का भुगतान न होने पर सपा कार्यालय की कुर्की की जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 10:09 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बिजली विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय का कनेक्शन काट दिया है। दरअसल यहां बीते काफी समय से बिजली का बिल नहीं जमा किया गया था। जिसके बाद कनेक्शन को काट दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते तकरीबन 5 साल से यहां बिजली का 1,15,752 रुपए का बिल बकाया था। बिजली विभाग बीते चार माह से लगातार सपा कार्यालय पर रहम दिली दिका रहा था। हालांकि अब यहां का कनेक्शन काट दिया गया है। 

बकाया बिल को लेकर चल रहा है अभियान
बिजली विभाग के एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि बकाया बिल भुगतान को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए हैं उनके खिलाफ एक्शन भी हो रहा है। उनके बिजली के कनेक्शनों को काटा जा रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी कार्यालय का भी एक लाख 15 हजार से अधिक का बिल बकाया था। यह बिल बीते पांच सालों से जमा नहीं हुआ था। 

Latest Videos

एक माह में भुगतान न होने पर होगी कुर्की 
बकाया बिल को लेकर कई बार सूचना भी दी गई थी। हालांकि उसके बावजूद बिल जमा करने को लेकर कोई भी काम नहीं किया गया। मजबूरन विभाग को कनेक्शन काटना पड़ा है। वहीं अगर एक माह के अंदर बिल का भुगतान नहीं होता है तो विभाग की ओऱ से कार्यालय की कुर्की की जाएगी। 

कनेक्शन कटने के मामले में नहीं बोल रहे नेता 
गौरतलब है कि पहले ही कई कार्यकर्ताओं पर हुए एक्शन के बाद लोगों ने दहशत का माहौल है। ऐसे मं अब पार्टी कार्यालय की बिजली कटने के बाद चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। हालांकि अभी इस मामले को लेकर कोई भी कार्यकर्ता या नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले