समाजवादी विधायक ने टिकट कटने के बाद भी किया चुनाव लड़ने का ऐलान, कल बिरादरी की बुलाई बैठक

Published : Jan 21, 2022, 04:10 PM IST
समाजवादी विधायक ने टिकट कटने के बाद भी किया चुनाव लड़ने का ऐलान, कल बिरादरी की बुलाई बैठक

सार

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हाजी रिजवान ने टिकट कटने के बाद भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जरूर लड़ेंगे। कल इसको लेकर बिरादरी की एक बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे। 

लखनऊ: कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हाजी रिजवान ने टिकट कटने के बाद भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिला तो कोई बात नहीं, लेकिन वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। शनिवार को बिरादरी की एक बैठक बुलाई जाएगी और इसी में घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। 

4 लाख मतदाता में 66 फीसद मुस्लिम वोटर 
कुंदरकी विधानसभा में 4 लाख मतदाता है। इसमें 66 फीसदी मुस्लिम हैं। हाजी रिजवान बीते दो बार से यहां से सपा के टिकट पर विधायक बन चुके हैं। 2007 में यहां से बसपा प्रत्याशी हाजी अकबर ने जीत दर्ज की थी। उससे पहले भी एक बार वह विधायक रह चुके हैं। तुर्क बिरादरी से आने के कारण हाजी रिजवान की अपनी बिरादरी में अच्छी पकड़ है। बावजूद इसके सपा ने इस बार कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से जिया उर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है। इसका विरोध भी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। टिकट कटने के बाद हाजी रिजवान ने जिले के तुर्क बिरादरी की बैठक बुलाई है। उनका साफतौर पर कहना है कि अभी सपा छोड़ी तो नहीं है लेकिन चुनाव तो लड़ना ही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर