आजम खां को हाईकोर्ट से मिली जमानत, जानिए अभी क्यों नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर

आजम खां की जमानत के यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की एकल पीठ की ओर से दिए गए हैं। आजम खां के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) में चार्जशीट दाखिल हुई है। कोर्ट ने आजम खां को सरकारी जमीन हड़पने के मामले में जमानत दे दी है। लेकिन जमानत मिलने के बाद भी वह सीतापुर जेल में ही बंद रहेंगे। 

लखनऊ: यूपी चुनाव की वोटिंग खत्म होने के साथ ही पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खां को राहत मिलती दिख रही है। लखनऊ में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में मंगलवार को उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई। हालांकि अभी वह जेल में ही रहेंगे। उनके खिलाफ दो अन्य मामलों में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। 

यह निर्देश इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की एकल पीठ की ओर से दिए गए हैं। आजम खां के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) में चार्जशीट दाखिल हुई है। कोर्ट ने आजम खां को सरकारी जमीन हड़पने के मामले में जमानत दे दी है। लेकिन जमानत मिलने के बाद भी वह सीतापुर जेल में ही बंद रहेंगे। 

Latest Videos

ज्ञात हो कि आजम खां अभी दो सालों से सीतापुर जेल में ही बंद हैं। उनके खिलाफ 87 आपराधिक केस दर्ज हैं। इसमें 84 एफआईआर यूपी में 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद दर्ज हुई हैं। आजम खां को सरकारी मुहर और लेटरपैड का गलत इस्तेमाल करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिली है। हालांकि अन्य मामलों की वजह से वह अभी जेल में ही रहेंगे। 

चुनाव में खूब उछला था आजम का नाम 
यूपी चुनाव के दौरान आजम को टिकट दिए जाने का माला खूब सुर्खियों में रहा। यही नहीं बीजेपी के नेताओं ने भी सभाओं से जमकर उनपर निशाना साधा। आरोप लगाया गया था कि सपा के सत्ता में आने पर आजम खां और अन्य बाहुबली जेल के बाहर आ आएंगे। बीजेपी के नेताओं की ओर से यह भी कहते सुना गया था कि अगर जनता चाहती है कि यह माफिया यूं ही जेल में रहें तो भाजपा को वोट देकर जिताना होगा। इसी के साथ अखिलेश यादव पर भी उस दौरान इनका साथ देने को लेकर हमला बोला जाता था। 

दयाशंकर सिंह को मंत्री बनने की अग्रिम बधाई देना थानाध्यक्ष को पड़ा भारी, हुए लाइन हाजिर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी