सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- एक हो जाओ ये मदद का है वक्त

Published : Apr 30, 2022, 06:48 PM IST
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- एक हो जाओ ये मदद का है वक्त

सार

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का एक और बयान सामने आया है। इस बयान में वह मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि एक हो जाए। यह मदद का वक्त है। आपस में एक दूसरे की जेबों को खाली न करें। 

संभल: अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का एक और बयान सामने आया है। वह कह रहे हैं कि मुसलमानों एक हो जाओ, इस समय मदद का वक्त है। इस समय डकैती डालकर एक दूसरे की जेबों को खाली मत करो बल्कि एक दूसरे की मदद करो। वीडियो में वह आगे कहते सुने जा सकते हैं कि ये देश हमारा है और हम इस देश में ही रहेंगे। 

अलविदा की नमाज के बाद की बताई जा रही वीडियो 
वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। यह बयान उस दौरान दिया गया जब संभल में ही जामा मस्जिद में जुला अलविदा की नमाज हुई। शफीकुर्रहमान बर्क ने उस बीच कहा कि मुसलमानों एक हो जाओ। यह समय एक दूसरे की मदद का है। डकैती डालकर आपस में ही एक दूसरे की जेबों को खाली मत करो। सभी की मदद करो। 70 साल की सियासत में हमने हमेशा ही अपने भाईयों के लिए काम किया है। हमने अपनी कौम के लिए काम किया है। इसी के साथ जब तक मरूंगा नहीं तब तक अपनी कौम और भाइयों के लिए ही काम करता रहूंगा। 

सभी को नसीहत भी दे रहे सांसद 
अपने बयान में वह आगे कहते हैं कि हम इस देश के हैं और इस देश में ही रहेंगे। इस देश की खिदमत करेंगे और इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसी के साथ वह नसीहत भी दे रहे हैं कि सभी लोग मिलकर शहर और मुल्क को संदुर बनाए और आपसी भाइचारे के साथ में रहें। सपा सांसद के इस बयान को लेकर जमकर साझा कर रहे हैं। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर