जल्द ही बदलेगी समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम, जानिए अखिलेश यादव क्यों ले रहे ऐसा फैसला

समाजवादी पार्टी जल्द ही अपनी सोशल मीडिया टीम को बदलेगी। माना जा रहा है कि बीते दिनों हुई फजीहत के बाद अखिलेश यादव यह फैसला लेने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम में जल्द ही बदलाव की संभावना है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ट्विटर पर बीते दिनों हुए वार के बाद अब सोशल मीडिया टीम में बदलाव किया जाएगा। अभी तक इस काम को मनीष जगन अग्रवाल ही देख रहे थे। 

जल्द ही नए व्यक्ति को मिलेगी मीडिया सेल की जिम्मेदारी 
गौरतलब है कि बीते दिनों ट्वीटर पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अगले ही दिन उनकी रिहाई भी हो गई थी। लेकिन अब सपा उनकी जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को देने की बात पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही किसी नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। सोशल मीडिया हैंडल का नया संचालक कौन होगा उसके नाम का ऐलान आने वाले दिनों में किया जा सकता है। 

Latest Videos

अखिलेश खुद पहुंचे थे पुलिस मुख्यालय
ज्ञात हो कि सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से लगातार की जा रही अभद्र टिप्पणी के बाद कई मुकदमे हजरतगंज थाने में दर्ज करवाए गए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। हालांकि मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला था। अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव खुद ही पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गए थे। उसके बाद उन्होंने जेल में जाकर भी मनीष जगन अग्रवाल से मुलाकात की थी। इसके अगले दिन ही सपा कार्यकर्ता की जेल से रिहाई भी हो गई थी। इस पूरे प्रकरण में सपा की जमकर फजीहत भी हुई है। जिसके बाद यह लगभग तय है कि सपा जल्द ही सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को देगी। इसको लेकर लगातार मंथन भी जारी है। माना जा रहा नए नाम का ऐलान भी महज कुछ ही दिनों में सार्वजनिक होगा। 

मनीष हत्याकांड: SHO समेत 6 पर हत्या का आरोप तय, पति की मौत के बाद पत्नी ने ट्विटर को हथियार बना लड़ी थी लड़ाई

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग