जल्द ही बदलेगी समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम, जानिए अखिलेश यादव क्यों ले रहे ऐसा फैसला

समाजवादी पार्टी जल्द ही अपनी सोशल मीडिया टीम को बदलेगी। माना जा रहा है कि बीते दिनों हुई फजीहत के बाद अखिलेश यादव यह फैसला लेने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम में जल्द ही बदलाव की संभावना है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ट्विटर पर बीते दिनों हुए वार के बाद अब सोशल मीडिया टीम में बदलाव किया जाएगा। अभी तक इस काम को मनीष जगन अग्रवाल ही देख रहे थे। 

जल्द ही नए व्यक्ति को मिलेगी मीडिया सेल की जिम्मेदारी 
गौरतलब है कि बीते दिनों ट्वीटर पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अगले ही दिन उनकी रिहाई भी हो गई थी। लेकिन अब सपा उनकी जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को देने की बात पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही किसी नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। सोशल मीडिया हैंडल का नया संचालक कौन होगा उसके नाम का ऐलान आने वाले दिनों में किया जा सकता है। 

Latest Videos

अखिलेश खुद पहुंचे थे पुलिस मुख्यालय
ज्ञात हो कि सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से लगातार की जा रही अभद्र टिप्पणी के बाद कई मुकदमे हजरतगंज थाने में दर्ज करवाए गए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। हालांकि मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला था। अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव खुद ही पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गए थे। उसके बाद उन्होंने जेल में जाकर भी मनीष जगन अग्रवाल से मुलाकात की थी। इसके अगले दिन ही सपा कार्यकर्ता की जेल से रिहाई भी हो गई थी। इस पूरे प्रकरण में सपा की जमकर फजीहत भी हुई है। जिसके बाद यह लगभग तय है कि सपा जल्द ही सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को देगी। इसको लेकर लगातार मंथन भी जारी है। माना जा रहा नए नाम का ऐलान भी महज कुछ ही दिनों में सार्वजनिक होगा। 

मनीष हत्याकांड: SHO समेत 6 पर हत्या का आरोप तय, पति की मौत के बाद पत्नी ने ट्विटर को हथियार बना लड़ी थी लड़ाई

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम