उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए समाजवादी पार्टी ने शुरू किया टिकट बांटने का काम, पहले उम्मीदवार का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विधान परिषद के चुनाव के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। सभी राजनीतिक दल परिषद चुनाव के लिए सक्रिय हो गए हैं। वहीं, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने पहले उम्‍मीदवार की घोषणा कर दी है। जल्‍द ही प्रत्‍याशियों की पूरी लिस्‍ट सामने आने की उम्‍मीद है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तो पूरी तरह से संपन्न हो चुके है। प्रदेश में अब विधान परिषद की 36 सीटों के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन की प्रक्रिया मंगलवार को फिर से शुरू होगी। इसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टिकटों का वितरण शुरू कर दिया है। पार्टी ने पहला टिकट बहराइच श्रावस्‍ती  विधान परिषद क्षेत्र के लिए दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने अमर यादव को इस क्षेत्र से अपना उम्‍मीदवार बनाते हुए उन्‍हें विधान परिषद का टिकट दिया है। 

इस तरह अमर यादव सपा से MLC चुनाव 2022 के लिए टिकट पाने वाले पहले प्रत्‍याशी बन गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी प्रत्‍याशियों की घोषणा जल्‍द ही कर दी जाएगी। स्‍थानीय निकाय के कोटे से 9 अप्रैल को उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियां इसके लिए उम्‍मीदवारों का नाम तय करने में जुट गई हैं।

Latest Videos

विधान परिषद के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार यानी 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। गौतलब है कि विधानपरिषद की 36 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में 30 सीटों के लिए 15 से 19 मार्च तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा।

नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को होगी, जबकि 23 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के तहत विधानपरिषद की 6 सीटों के लिए 22 मार्च तक नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। 23 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दोनों चरण के लिए 9 अप्रैल को ही मतदान होगा। काउंटिंग भी एक ही दिन होगी।

19 मार्च तक होगा इन सीटों में होगा नामांकन
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलन्दशहर, मेरठ-गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर-सहारनपुर तथा मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 2 सदस्य तथा शेष निर्वाचन क्षेत्रों से 1-1 सदस्य निर्वाचित होने हैं।

अलीगढ़ में अवैध संबंधों के शक में सिपाही ने पत्नी उतारा मौत के घाट, आरोपी पीएसी जवान गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts