25 बिन्दुओं में जानिए 'समाजवादी वचन पत्र', कर्जमुक्त किसान से लेकर मुफ्त शिक्षा और लैपटॉप तक का वादा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समजावादी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र का नाम समाजवादी वचनपत्र दिया गया है। इस वचनपत्र के जरिए हर वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है। 

लखनऊ: यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपना मैनिफेस्टो 'समाजवादी वचन पत्र' जारी कर दिया गया है। मैनिफेस्टो की टैगलाइन सत्य वचन, अटूट वादा है। समाजवादी वचन पत्र के जरिए पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को लुभाने का प्रयास किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने 2012 में जो घोषणापत्र दिया था उसे अपने कार्यकाल के दौरान पूरा करके दिखाया। इस बार हम सत्य वचन और अटूट वादा करके जनता के बीच जा रहे हैं। हमने जब भी वादा किया है तो सरकार बनने पर उसे पूरा किया है। 

आइए 25 प्वाइंट्स के जरिए समाजवादी वचन पत्र की खास बाते जानने का प्रयास करते हैं-

Latest Videos

1- सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान होगा। 
2- सभी किसानों को चार साल के भीतर 2025 तक कर्जमुक्त बनाया जाएगा। 
3- लघु औऱ सीमान्त किसान जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन हैं उन्हें 2 बोरी DAP और 5 बोरी यूरिया मुफ्त मिलेगी। 
4 - किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुफ्त लोन और बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था। 
5- सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 एलपीजी सिलिण्डर मुफ्त। 
6- दो पहिया वाहन मालिकों को प्रतिमाह 1 लीटर और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी मुफ्त। 
7- मनरेगा की तर्ज पर अर्बन इम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा। 
8- महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण। 
9- वूमेन पॉवर लाइन 1090 को मजबूत किया जाएगा। ईमेल और व्हाट्सऐप के जरिए FIR।
10- लड़कियों के लिए केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त। 12वीं पास करने पर कन्या धन 36000 रुपए दिया जाएगा। 
11- समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत फिर से होगी। यह लाभ 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा। जिन्हें प्रतिवर्ष 18000 रुपए पेंशन मिलेगी। 
12- समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित होंगे। यहां 10 रुपए में समाजवादी थाली दी जाएगी। 
13- डायल 1890 मजदूर पॉवर लाइन की स्थापना। इससे राज्य के भीतर और बाहर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों की समस्या का निदान होगा। 
14- कारीगरों/श्रमिकों को 18000 रुपए सालाना की दर से मदद। 
15- सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था एक साल के भीतर। हेट क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस। 
16- गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा। हर जिले में मॉडल स्कूल और विश्विद्यालय की सीटें दोगुनी। 
17- लैपटॉप वितरण 12वीं पास छात्र-छात्राओं को। 
18- हेल्थ सेक्टर के बजट की समीक्षा कर इसे तिगुना किया जाएगा। यह राज्य के बजट का लगभग 10 फीसदी होगा। 
19- स्टेट माइक्रो फाइनेंस बैंक की स्थापना। 
20- सभी मौजूदा और नए उद्योगों के लिए सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम। 
21- 300 यूनिट फ्री बिजेली। सभी गांवों और शहरों में फ्री वाई फाई जोन। 
22- पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होगी। 
23- मीडिया कर्मियों और जमीनी स्तर के पत्रकारों के लिए पॉलिसी।
24- संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगेगी।
25- शिक्षा मित्र की बहाली दोगुना किया जाएगा। शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, तीन साल के भीतर सरकारी नौकरी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

समाजवादी वचन पत्र: पेट्रोल-गैस सिलेंडर-CNG, DAP-यूरिया सबकुछ फ्री, 2025 तक अखिलेश बनाएंगे किसानों को कर्जमुक्त

UP में योगी आ जाएगा तो आप लोगों को पूरा खा जाएगा, कुछ नहीं आता इसको: ममता बनर्जी

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना