चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने यूपी चुनाव के लिए गोरखपुर शहर से किया नामांकन, सीएम योगी के सामने हैं उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। वह गोरखपुर शहर से सीएम योगी के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। सपा-आरएलडी ने यहां से सुभावती शुक्ला पर दांव लगाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 11:05 AM IST

गोरखपुर: यूपी चुनाव के लिए गोरखपुर सीट से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर गोरखपुर शहर सीट से चुनावी मैदान में हैं। वह सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं। इस सीट से सपा ने सुभावती शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। सुभावती शुक्ला भाजपा नेता रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं। 

कौन हैं चंद्रशेखर आजाद 
छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कौली के निवासी चंद्रशेखर आजाद सीएम योगी के सामने गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार हैं। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। वर्ष 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन हुआ। इसके वह संस्थापक भी रहे हैं। मई 2017 में जब शब्बीपुर गांव में जातीय हिंसा हुई तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। 

यूपी ही नहीं अन्य जगहों पर भी जब दलितों पर अत्याचार की बात सामने आई तो चंद्रशेखर वहां पहुंचे। यूपी के हाथरस की बिटिया के साथ दरिंदगी के मामले में भी चंद्रशेखर परिजनों के साथ खड़े दिखे। वहीं राजस्थान और हरियाणा में हुई घटनाओं को लेकर भी उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। 

भीम आर्मी ने दलित समुदाय की शिक्षा को लेकर भी काफी प्रयास किए। गांव भादो में इस संगठन ने पहला स्कूल भी खोला। चंद्रशेखर आजाद ने आजाद पार्टी का गठन एक साल पूर्व किया था। इसके बाद यूपी में हुए उपचुनाव के दौरान भी बुलंदशहर सीट से प्रत्याशी को उतारा था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी उतारे हैं। 

भाजपा का गढ़ है गोरखपुर शहर सीट 
चंद्रशेखर जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहां से सीएम योगी उम्मीदवार हैं। यह सीट पिछले 33 वर्षों से भाजपा के पास है। 2017 के चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ और दोनों दलों ने राहुल राणा सिंह को प्रत्याशी बनाया था। उस दौरान भी भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। भाजपा के डॉ राधा मोहन अग्रवाल ने उस दौरान 60 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP में योगी आ जाएगा तो आप लोगों को पूरा खा जाएगा, कुछ नहीं आता इसको: ममता बनर्जी

Share this article
click me!