
संभल: महिला की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पीडिता ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि इस घटना को 10 अक्टूबर को अंजाम दिया गया था। हालांकि लोकलाज के चलते वह इतने समय तक शांत रही। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद अब वह चाहती है कि आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए और पीड़िता को न्याय मिले।
पति और बच्चों के न होने पर दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर पर कोई भी नहीं था। दस अक्टूबर को वह घर पर अकेली थी। महिला का पति काम पर गया हुआ था और बच्चे स्कूल गए हुए थे। इसी बीच आरोपी किसी का से उसके घर पर आया। यहां महिला को अकेला पाकर उसने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। महिला को धमकी दी गई कि वह अगर इस घटना के बारे में किसी को भी बताएगी तो इन फोटो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। इसी के चलते महिला लोकलाज की वजह से शांत रही।
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी के द्वारा घटना की फोटो-वीडियो वायरल किए जाने के बाद महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। मामले को लेकर प्रभारी संजय सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पड़ताल की जा रही है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में वायरल वीडियो के आधार पर आगे की पड़ताल भी की जा रही है।
शादी का झांसा देकर 2 सालों तक रेप करता रहा दोस्त, प्रेग्नेंट होने पर करवाया गर्भपात और फिर...
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।