संजय निषाद ने मोदी और योगी को बताया बड़ा भाई, बोले- जो जिम्‍मेदारी देंगे उसे करेंगे स्‍वीकार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद निषाद पार्टी को कोई जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं। इस पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी और योगी ने गले लगाया है ये हमारे समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत हासिल कर चुकी भारतीय जनता पार्टी शपथ ग्रहण से पहले ही आगे का कई प्लान तैयार कर लिए है। साथ ही 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के साथ गठबंधन निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी के शानदार प्रदर्शन से क्या योगी सरकार निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को कोई बड़ी जिम्‍मेदारी मिलेगी? इस सवाल के जवाब के लिए पिछले कई दिनों से यूपी के राजनीतिक गलियारों में यह सवाल आग की तरह फैल रहा है। इस सवाल के जवाब पर डा.संजय निषाद ने बीजेपी को बड़ा भाई बताते हुए कहा है कि उन्‍हें जो जिम्‍मेदारी मिलेगी उसे स्‍वीकार करेंगे। 

दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा समाज बहुत कुछ चाहता है। हम लोगों ने भरोसा किया है। वे बड़े भाई हैं और हम छोटे भाई हैं। हमारी यही इच्छा है कि हमारे समाज को भी हिस्सा मिले जो भी संविधान में सुरक्षा है। पिछली सरकारों ने ऐसे लोगों का हक- हिस्सा लूटा है। हम लोग एक इच्छा रखते हैं। वे बड़े भाई हैं, बड़े भाई की जिम्‍मेदारी बनती है। वे लायक समझें और गले लगाएं। निषाद पार्टी जिस लायक भी होगी उस लायक संजय निषाद होंगे। भारतीय जनता पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे स्वीकार करेंगे। 

Latest Videos

भाजपा ने दिया सम्मान वो है बड़ी बात
संजय निषाद आगे कहते है कि निषाद पार्टी का अस्तित्व ही इसलिए है कि निर्बल को सबल बना सके। भारतीय जनता पार्टी की नीतियां है कि अंत्‍योदय हो, निचले स्‍तर तक के व्‍यक्ति को विकास की मुख्‍य धारा से जोड़ा जाए। हम लोगों की यही इच्‍छा है कि गरीबी, अशिक्षा खत्‍म हो, सबको सुरक्षा और न्‍याय मिले। 
दुनिया में परिवर्तन तभी आया था जब राम और निषाद राज गले मिले थे। इसी तरह से जब मोदी और योगी ने गले लगाया है ये हमारे समाज के लिए बड़े गौरव की बात है। पार्टी में पद, प्रतिष्ठा तो छोटी चीज है। भारतीय जनता पार्टी ने जैसा सम्मान दिया वो बहुत बड़ी बात है, दूसरी पार्टी के लोग कहते थे किसी लायक नहीं है। लेकिन अब हमारे कार्यकर्ता चुनाव हराने के लायक हो गए है। या यूं कहें कि जिताने लायक और जीतने लायक हो गए है। तीन लायक की डिग्री भाजपा ने दे दी तो ये बड़ी बात है। वो बड़े भाई हैं। बड़ी पार्टी वो जो जिम्‍मेदारी देंगे उसे हम लोग निभाएंगे। 

2024 में पूरे देश में आए रामराज्य
निषाद कहते है कि मैं बधाई दूंगा भारतीय जनता पार्टी को जिसने हमें इस लायक समझा, गले लगाया। जिस तरह से कभी राम ने निषाद राज को गले लगाया था निषाद राज को शांति आई थी। जिसके बाद राम को लंका पर विजय प्राप्‍त करने के लिए सेना दिया और रावण राज खत्‍म होकर रामराज्‍य आया। उसी तरह से मैंने भारतीय जनता पार्टी को सेना दी और उन्‍होंने तन्‍मयता से रामराज्‍य लाने के लिए उत्‍तर प्रदेश में एक प्रचंड बहुमत लाया। हम तो चाहते हैं कि 2024 में पूरे देश में रामराज्‍य आए। यह मोदी की नीतियों, अमित शाह के प्रबंधन और उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ के सुशासन की जीत है।

भाजपा से अलग होते ही हुए जीरो
संजय निषाद सुहेलदेव भारतीय समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहते है कि  जो उधार की बुद्ध‍ि लेगा उसकी दशा वहीं होगी। दरअसल निषाद ओमप्रकाश के बीजेपी छोड़ने पर टिप्पणी करते हुए कहते है कि 2017 से पहले वे जीरो थे मोदी जी-अमित शाह जी ने उन्‍हें गले लगाया हीरो हो गए। हीरो बनते ही मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने लगे। इस बीच उनको शकुनि मामा मिल गए। 2019 में अलग होते ही जीरो हो गए। समाज का भाग्‍य विधानसभा में लिखा जाता है, सड़क पर न‍हीं लिखा जाता है। 

Special Story: भाजपा को महिलाओं ने दिलाई सत्ता! अब योगी 2.0 में मिलेगा 'रिर्टन गिफ्ट'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh