
लखनऊ: आदर्श कारागार में सोमवार को सज़ायाफ़्ता कैदी ने अत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। लखनऊ जेल में कैदी की आत्महत्या के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि मृतक हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
आदर्श कारागार में सोमवार को सज़ायाफ़्ता कैदी सुनील करौरी (40) का शव बैरक के बाहर पानी की पाइप से लटकता हुआ पाया गया। उसके गले में गमछे का फंदा लगा था। कैदियों ने जब उसे देखा। तुरन्त जेलकर्मियों को सूचना दी। डॉक्टर ने देखा तो उसकी सांस थम चुकी थी।
मृतक कैदी 8 सालों से लखनऊ जेल में काट रहा था सजा
मृतक पिछले 8 वर्षों से आदर्श कारागार लखनऊ में सजा काट रहा था। मृतक बंदी की सहअभियुक्त राजवती नारी बंदी निकेतन लखनऊ में आजीवन कारावास की सजा काट रही थी, लेकिन 14 वर्ष की सजा पूरी होने पर शासन के आदेश पर 18 जनवरी 2021 को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद राजवती ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी कर ली। बताया जा रहा है कि इसी बात से हताश होकर मृतक सुनील ने आत्महत्या कर ली।
पानी के पाइप में फंदे से लटकता मिला शव
प्रभारी जेल अधीक्षक सीपी त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र स्थित धमना निवासी आईपीसी की धारा 302 में सिद्धदोष बंदी सुनील कुमार को 4 दिसंबर 2007 को आजीवन कारावास से दंडित किया गया था। मृतक सुनील केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ से स्थानांतरित होकर 11 जनवरी 2014 को आदर्श कारागार लखनऊ में आया था। सोमवार सुबह बंदियों की सर्किल गणना पर एक बंदी कम मिलने पर खोजबीन की गई तो पता चला कि मृतक सुनील प्रथम तल स्थित बैरक नंबर 2D के पीछे पानी की पाइप में फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
अत्महत्या का ये कारण निकल कर आ रहा सामने
मृतक बंदी की सहअभियुक्त राजवती नारी बंदी निकेतन लखनऊ में आजीवन कारावास की सजा काट रही थी, लेकिन 14 वर्ष की सजा पूरी होने पर शासन के आदेश पर 18 जनवरी 2021 को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद राजवती ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी कर ली। बताया जा रहा है कि इसी बात से हताश होकर मृतक सुनील ने आत्महत्या कर ली।
एनकाउंटर में STF ने दो लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को किया ढेर, कई वारदातों में था शामिल
चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बनाया ये मास्टर प्लान, लगातार मंथन के बाद रणनीति हुई तैयार
तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सनकी युवक ने फावड़े से किया हमला, 3 की मौत और 7 लोग हुए घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।