संतकबीरनगर: उधारी नहीं चुका पाने पर सफाईकर्मी ने उठाया ऐसा कदम, घर में मचा हड़कंप

यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक सफाईकर्मी ने उधारी ना चुका पाने के कारण फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि परिचित व्यक्ति पैसे वापस करने की मांग कर रहा था। पैसों का इंतजाम ना हो पाने पर उसने ऐसा कदम उठाया है। 

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मंगलवार को युवक का शव बगीचे में आम के पेड़ से लटकता मिला। मृतक युवक संतकबीरनगर जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुलरिहा गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने किसी परिचित से उधार लिया था। बीते मंगलवार को उसे अपना उधार चुकता करना था। उधार चुकता ना कर पाने के कारण उसने अपनी जान दे दी। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान
बताया जा रहा है कि गुलरिहा गांव निवासी 42 साल के विनोद कुमार यादव सांथा ब्लॉक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह वह अपने घर से निकले थे। जिसके बाद वह काफी देर तक वापस नहीं आए। इसी बीच लकड़ी बीनने गए युवक ने उनके शव को पेड़ से लटका देखा तो वह शोर मचाने लगा। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सफाईकर्मी का शव  गांव के उत्तर-पूरब स्थित बगीचे में मिला। उसने अपने गमछे से फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली।

Latest Videos

परिचित पैसे वापस करने का बना रहा था दबाव
मृतक के बड़े भाई राम सागर ने बताया कि तीन भाइयों में विनोद मझले थे। तीनों भाइयों का परिवार अलग-अलग रहता है। विनोद की दो बेटियां और इकलौता बेटा है। एसपी सोनम कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों से पूछताछ की गई। विनोद कुमार ने परिचित से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। उधार देने वाला शख्स उस पर पैसे वापस देने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद मंगलवार को पैसे वापस देने की बात तय हुई थी। लेकिन सफाईकर्मी विनोद पैसों का इंतजाम नहीं कर पाया। इसीलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

चौथी क्लास की बच्ची से गैंगरेप, प्रेंग्नेंट हुई तब घरवालों ने दर्ज कराई FIR; पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह