संतकबीरनगर: उधारी नहीं चुका पाने पर सफाईकर्मी ने उठाया ऐसा कदम, घर में मचा हड़कंप

Published : Sep 21, 2022, 04:52 PM IST
संतकबीरनगर: उधारी नहीं चुका पाने पर सफाईकर्मी ने उठाया ऐसा कदम, घर में मचा हड़कंप

सार

यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक सफाईकर्मी ने उधारी ना चुका पाने के कारण फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि परिचित व्यक्ति पैसे वापस करने की मांग कर रहा था। पैसों का इंतजाम ना हो पाने पर उसने ऐसा कदम उठाया है। 

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मंगलवार को युवक का शव बगीचे में आम के पेड़ से लटकता मिला। मृतक युवक संतकबीरनगर जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुलरिहा गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने किसी परिचित से उधार लिया था। बीते मंगलवार को उसे अपना उधार चुकता करना था। उधार चुकता ना कर पाने के कारण उसने अपनी जान दे दी। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान
बताया जा रहा है कि गुलरिहा गांव निवासी 42 साल के विनोद कुमार यादव सांथा ब्लॉक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह वह अपने घर से निकले थे। जिसके बाद वह काफी देर तक वापस नहीं आए। इसी बीच लकड़ी बीनने गए युवक ने उनके शव को पेड़ से लटका देखा तो वह शोर मचाने लगा। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सफाईकर्मी का शव  गांव के उत्तर-पूरब स्थित बगीचे में मिला। उसने अपने गमछे से फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली।

परिचित पैसे वापस करने का बना रहा था दबाव
मृतक के बड़े भाई राम सागर ने बताया कि तीन भाइयों में विनोद मझले थे। तीनों भाइयों का परिवार अलग-अलग रहता है। विनोद की दो बेटियां और इकलौता बेटा है। एसपी सोनम कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों से पूछताछ की गई। विनोद कुमार ने परिचित से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। उधार देने वाला शख्स उस पर पैसे वापस देने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद मंगलवार को पैसे वापस देने की बात तय हुई थी। लेकिन सफाईकर्मी विनोद पैसों का इंतजाम नहीं कर पाया। इसीलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

चौथी क्लास की बच्ची से गैंगरेप, प्रेंग्नेंट हुई तब घरवालों ने दर्ज कराई FIR; पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल