सर संघ चालक के इस दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि वह नियमित दौरे करते रहते हैं इसी कड़ी में गोरक्ष प्रांत में भी यह कार्यक्रम है। सर संघ चालक का यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है। इस दौरान वह तीन दिन तक प्रवास कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं 20 व 21 मार्च को मोहन भागवत संगठन वर्ग व जागरण वर्ग की बैठक लेंगे।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पहली बार गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वह शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचेंगे और तीन दिन तक वहां रुकेंगे। इस दौरान सर संघ चालक गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और स्वंयसेवकों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे।
तीन दिन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
संघ के प्रांतीय प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में यह बैठक होगी। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। सर संघ चालक के इस दौरे को लेकर उनका कहना था कि वह नियमित दौरे करते रहते हैं इसी कड़ी में गोरक्ष प्रांत में भी यह कार्यक्रम है। सर संघ चालक का यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है। इस दौरान वह तीन दिन तक प्रवास कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं 20 व 21 मार्च को मोहन भागवत संगठन वर्ग व जागरण वर्ग की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रवास के अंतिम दिन 22 मार्च की शाम को वह गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
स्वंयसेवकों के परिजनों को करेंगे संबोधित
सर संघ चालक मोहन भागवत 22 मार्च को गोरखपुर महानगर में कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में स्वंयसेवकों के परिजन भी शामिल होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत उन्हें संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम को लेकर फिलहाल यही कहा जा रहा है कि सर संघचालक के दौरे नियमित तौर पर रहते हैं इसी कड़ी में वह गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हालांकि गौर करने वाली बात है कि मोहन भागवत का यह दौरा यूपी में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद हो रहा है।