अखिलेश पर निशाना और द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के बाद राजभर को मिला रिटर्न गिफ्ट, Y श्रेणी सुरक्षा पर चर्चा जारी

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री व जहूराबाद से विधायक ओम प्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है। इसको लेकर संयुक्त सचिव उप्र शासन विनय कुमार सिंह ने पत्र जारी भेजा है। 

गाजीपुर: जहूराबाद विधायक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को शासन के निर्देश पर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है। चर्चा है कि सरकार राजभर का ख्याल कहीं न कहीं आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ही रख रही है। इस बीच जानकार बताते हैं कि राजभर को यह वाई श्रेणी सुरक्षा का रिटर्न गिफ्ट समाजवादी पार्टी पर हमलावर होने और राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के बाद मिला है। 

सपा के खिलाफ जमकर हमलावर हैं राजभर
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सुभासपा ने सपा से गठबंधन किया था। इस बीच सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में जहूराबाद में भारी अंतर से जीत दर्ज कर विरोधियों को पटखनी दी। राजभर यूपी विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव में गठबंधन को मिली हार के बाद लगातार हमलावर हैं। वह लगातार अपने बयानों के जरिए अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले रहे हैं। राजभर अक्सर पर यह कहकर निशाना साधते हैं कि वह एसी कमरों से बाहर नहीं आते और पार्टी को जो भी नुकसान हो रहा है वह इसी वजह से है। 

Latest Videos

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का किया समर्थन 
ओम प्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था। वह सीएम आवास पर आयोजित डिनर में भी शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। इस बीच उनके द्वारा दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की गई थी। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजभर बीजेपी से नजदीकियां बढ़ाने में लगे हुए हैं। राजभर और बीजेपी के बीच बढ़ती यह नजदीकियां अलग ही ओर इशारा कर रही हैं। राजभर को सुरक्षा दिए जाने के मामले पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शासन के निर्देश पर तीन दिन पूर्व ही जहूराबाद विधायक ओम प्रकाश राजभर को यह वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है। 

कानपुर: जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे ठेकेदार को जिंदा जलाने वाले बिल्डर और मुंशी, पूछताछ में बताई पूरी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh