वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर खुश हुए सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, कहा- 'सीएम योगी को दिल से धन्यवाद'

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को शासन के निर्देश पर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई। जिसके बाद राजभर इस सुरक्षा के मिलने के बाद से काफी उत्साहित है। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी किया है।

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहूराबाद के विधायक ओम प्रकाश राजभर को शासन के निर्देश पर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। जिसके बाद से वह इस सुरक्षा मिलने के बाद से काफी गदगद है। भारतीय जनता पार्टी का उन्होंने शुक्रवार को आभार जताया। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव से तलाक के पेपर तैयार हैं, बस हस्ताक्षर होने बाकी हैं। आगे कहते है कि अखिलेश की तरफ से तालाक और तालाक पेपर पर हस्ताक्षर होने का ही इंतजार कर रहे हैं।

राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को किया धन्यवाद
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आगे कहते है कि उन पर कई बार हमले हुए थे। जिसके बाद उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह को कई बार पत्र भी लिखा था। राजभर कहते है कि बदले हालात को देखते हुए सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद। ऐसा बताया जा रहा है कि राजभर को यह वाई श्रेणी सुरक्षा का रिटर्न गिफ्ट समाजवादी पार्टी पर हमलावर होने और राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के बाद मिला है। 

Latest Videos

एक सीट मांगने पर अखिलेश यादव से हुए थे नाराज
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। उनको 14 सीटें दी गई थी, जिसमें से छह पर जीत दर्ज की। वहीं विधान परिषद चुनाव के दौरान वह एक सीट की मांग भी कर रहे थे लेकिन सपा ने उनकी नहीं सुनी। जिससे वह नाराज हो गए और अखिलेश यादव का नाम लिए बिना आरोप लगाया था कि अल्पसंख्यक मतदाता अब सपा को समर्थन नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उपचुनाव के दौरान पार्टी के सेनापति एसी कमरे से बाहर नहीं निकले।

अखिलेश पर निशाना और द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के बाद राजभर को मिला रिटर्न गिफ्ट, Y श्रेणी सुरक्षा पर चर्चा जारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल