यूपी के बदायूं में दबंगों ने एक दलित नाबालिग को पीटते हुए पूरे गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इस दौरान कोई भी दबंगों का तेवर देख युवक को बचान के लिए आगे नहीं आए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी देहात ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की।
बदायूं (Uttar Pradesh). यूपी के बदायूं में दबंगों ने एक दलित नाबालिग को पीटते हुए पूरे गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इस दौरान कोई भी दबंगों का तेवर देख युवक को बचान के लिए आगे नहीं आए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी देहात ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की।
क्या है पूरा मामला
मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के भोयस गांव का है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले राजीव से गांव के अनुसूचित जाति के एक नाबालिग ने सात हजार रुपए में मोबाइल खरीदा था। पीड़ित ने आधे रुपए तुरंत दे दिए थे और बाकी बचे पैसे 15 दिन में देने का वादा किया था। आरोप है कि राजीव पक्ष के लोग तय समय से पहले ही नाबालिग से रुपए मांगने लगे। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि राजीव पक्ष के लोगों ने नाबालिग के घर धावा बोल दिया।
आरोपियों को बचा रही पुलिस
आरोप है कि दबंगों ने मारपीट कर नाबालिग को पूरे गांव में घुमाया। यही नहीं, परिवार की महिलाओं से बदसलूकी भी की। पीड़ित के चाचा रामरतन ने बताया, लेनदेन के विवाद में दबंगों ने भतीजे को गांव में घुमाया और उसकी पिटाई की। परिवारवालों को जातिसूचक गालियां दी। लेकिन पुलिस उल्टे आरोपियों को पकड़ने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है। अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।