
शाहजहांपुर (Uttar Pradesh). यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार को मासूम बच्चों ने डीएम की कुर्सी पर बैठ जनसुनवाई की। इस दौरान डीएम भी बच्चों के साथ बैठे और उनसे जनसुनवाई करवाई। डीएम की कुर्सी पर बैठकर बच्चे काफी खुश नजर आए।
क्या है पूरा मामला
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया, मैं एक स्कूल के सामने से गुजर रहा था। तभी बाहर खड़े कुछ बच्चों से मुलाकात हुई। मैंने बच्चों से पूछा कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? इसपर मासूमों ने वैज्ञानिक, शिक्षक, डॉक्टर और आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की। उनकी बात सुनकर मैं उन्हें उनके पैरेंट्स के साथ अपने ऑफिस ले आया। यहां आईएएस बनने की तमन्ना रखने वाले बच्चे को अपनी कुर्सी पर बैठाया और उनसे जनसुनवाई करवाई। अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों ने मासूमों से अपनी बात कही।
डीएम ने कहा, जनसुनवाई के दौरान बच्चे काफी खुश थे। मैं उन्हें प्रोत्साहित करना चाहता था, इसलिए ऐसा किया। जनसुनवाई के दौरान मैं भी वहीं बराबर में कुर्सी लगाकर बैठा था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।