SDM को आधी रात करनी पड़ी महिला से शादी, जानें क्या थी ऐसी मजबूरी

यूपी के कुशीनगर के एसडीएम रह चुके दिनेश कुमार को आधी रात एक महिला से शादी करनी पड़ी। इस शादी के गवाह 2 एसडीएम बने। मंदिर में एसडीएम ने महिला के साथ सात फेरे लिए। बता दें, दिनेश कुमार वर्तमान में हापुड़ जिले में तैनात हैं।

कुशीनगर (Uttar Pradesh). यूपी के कुशीनगर के एसडीएम रह चुके दिनेश कुमार को आधी रात एक महिला से शादी करनी पड़ी। इस शादी के गवाह 2 एसडीएम बने। मंदिर में एसडीएम ने महिला के साथ सात फेरे लिए। बता दें, दिनेश कुमार वर्तमान में हापुड़ जिले में तैनात हैं। 

क्या है पूरा मामला 
आजमगढ़ जिले के रहने वाले एसडीएम दिनेश कुमार पहले कुशीनगर के खड्डा तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात थे। कुछ दिन पहले उनका ट्रांसफर हापुड़ जिले में हो गया। हापुड़ में ज्वाइन करने के बाद शुक्रवार को वह कुशीनगर अपना सामान लेने आए थे। इसी दौरान कलेक्ट्रेट में एक महिला पहुंची और दिनेश कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। उसका आरोप है कि शाादी का झांसा देकर दिनेश ने चार साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, इस दौरान वो कई बार प्रेग्नेट भी हुई, लेकिन एसडीएम ने अबॉर्शन करा दिया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वो अपने वादे से मुकर गए और उसकी पिटाई की। 

Latest Videos

2 SDM बने इस शादी के गवाह
जानकारी के मुताबिक, दिनेश कुशीनगर में तैनाती के दौरान इस महिला के साथ रहते थे। खुद को घिरता देख उन्होंने महिला से शादी के लिए हामी भर दी। पडरौना के गायत्री मंदिर में देर रात दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। इस शादी के गवाह पडरौना सदर एसडीएम रामकेश यादव और हाटा के एसडीएम प्रमोद तिवारी बने।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग