उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में अब तक 550 शिक्षकों का निधन हो चुका है। पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षण एवं मतदान की ड्यूटी करने वाले जिले के 13 हजार शिक्षकों में से अब तक लगभग एक हजार शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। इस कारण सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित कराने की मांग की है।
बरेली (Uttar Pradesh) । पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित उपजिलाधिकारी किशोर गुप्ता का गुरुवार को बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे सहसवान तहसील में तैनात थे। बता दें कि वह बलिया के रहने वाले थे और 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गए थे संक्रमित
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा है कि किशोर गुप्ता सहसवान तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। पंचायत चुनाव के दौरान वह कोविड से संक्रमित हो गए थे। उनका बरेली के राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा था। देर रात उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हुई थी।
550 शिक्षकों की मौत का दावा
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में अब तक 550 शिक्षकों का निधन हो चुका है। पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षण एवं मतदान की ड्यूटी करने वाले जिले के 13 हजार शिक्षकों में से अब तक लगभग एक हजार शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। इस कारण सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित कराने की मांग की है।