दूल्हा-दुल्हन खोजना बना रहा ठगी का शिकार, प्रयागराज में पत्नी की चाह में युवक को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

Published : Jul 28, 2022, 02:30 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 02:35 PM IST
दूल्हा-दुल्हन खोजना बना रहा ठगी का शिकार, प्रयागराज में पत्नी की चाह में युवक को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

सार

यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में पत्नी की चाह में युवक को कीमत चुकानी पड़ गई। दरअसल ऑनलाइन दूल्हा-दुल्हन खोजने से लोग ठगी का शिकार हो रहे है। युवती ने लड़के को चूना लगाने के बाद शादी से मना कर दिया।

प्रयागराज: देश समेत राज्य में कई तरह के ठगी के मामले देखने को मिल जाते है। लोगों को चौकन्ना होने के बावजूद ऐसे जालसाजों के जाल में फंस ही जाते है। इस समय तो मेट्रोमोनियल साइट्स से भी ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में भी सामने आया है। इस साइट पर युवक के साथ ठगी हो गई। इस मामले में पीड़ित युवक ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस आरोपी युवती की तलाश में जुट गई है। पीड़ित युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और उसी के बाद एक लड़की उसके संपर्क में आई थी।

रुपए देने से मना करने पर युवती ने तोड़ी शादी
शहर में किराए का कमरा लेकर तैयारी कर रहे एक युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया और यहीं एक लड़की से दोस्ती हो गई। जिसके बाद एक लड़की ने उसकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया और उसके संपर्क में आई। दोनों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर शेयर कर बातचीत शुरू कर दी। उसके बाद कुछ दिनों के बाद लड़की ने किसी की मदद के बहाने लड़के से कुछ रुपए मांगे। युवक ने पहली बार तो रुपए दे दिए। लेकिन जब लड़की बार-बार पैसे मांगने लगी तो लड़के को यह समझ में आया कि उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। उसने जब पैसे देने से मना किया तो युवती ने शादी से मना कर दिया।

इन बहानों से युवती युवक से मांगती थी रुपए
मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन करने वाले तरुण सक्सेना की कहानी है। 24 मई को तरुण ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके बाद उसकी कीर्ति नाम की लड़की ने उसे रिक्वेस्ट भेजी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। युवती ने युवक को बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह अपनी दादी के साथ लखनऊ में रहती है। वह पीजी की पढ़ाई कर रही है। दोनों के बीच काफी देर तक बातें होने लगी। कुछ दिनों बाद कीर्ति ने 1200 रुपए की मदद मांगी। इतना ही नहीं उसके बाद फिर कीर्ति ने अपना फोन खराब होने की बात कही और नया फोन खरीदने के बहाने उससे 3000 रुपए मांगे। इस तरह से युवती किसी न किसी बहाने से युवक से रुपए मांगती।

शिकायत के बाद युवती की तलाश में जुटी पुलिस
जब पीड़ित युवक तरुण ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो लड़की ने शादी से मना कर दिया और अपना फोन बंद कर दिया। उसके बाद तरुण को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इसी मामले में पीड़ित युवक ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर लड़की की तलाश करने में जुट गई है। इस मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह का कहना है कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए इस तरह के मामलों में वर्चुअली दोस्त बहुत सोच समझकर बनाए। ताकि किसी के भी झांसे में नहीं आ पाए।

म्यूजिक टीचर को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद, 5 साल पहले लखनऊ में ढाई साल की बच्ची को बनाया था हवस का शिकार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा