नहीं थम रहा तांडव पर बवाल: यूपी में एक और FIR, एक दिन पहले ही डॉयरेक्टर ने मांगी थी माफी

Published : Jan 19, 2021, 11:31 AM ISTUpdated : Jan 19, 2021, 11:49 AM IST
नहीं थम रहा तांडव पर बवाल: यूपी में एक और FIR, एक दिन पहले ही डॉयरेक्टर ने मांगी थी माफी

सार

बता दें कि वेब सीरीज तांडव को लेकर बीजेपी ने मोर्चा ने खोल दिया है। इसको लेकर कई राज्यों में मामले भी दर्ज किए गए हैं। आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी अलर्ट हो गया। इस बीच वेब सीरीज के डायरेक्टर की ओर ऐसा लेटर सामने आया है।

गौतमबुद्धनगर (Uttar Pradesh) । वेब सीरीज तांडव को लेकर मचे हंगामे के बीच यूपी में दूसरा केस दर्ज किया गया है। ये केस रबूपुरा पुलिस स्टेशन में आज दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और यूपी पुलिस की छवि खराब करने का आरोप है। बता दें कि बीती रात इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का माफी से जुड़ा एक लेटर भी सामने आया, जिसे उन्होंने ट्वीट किया है। बताते चले कि ट्वीट किए गए लेटर के मुताबिक, तांडव के ऑफिशियल कास्ट एंड क्रू की ओर से कहा गया है कि हम किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहते थे। वेब सीरीज में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था। अगर किसी की भावना आहत हुई है तो हम उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। 

लखनऊ में दर्ज हुआ था पहला एफआईआर 
लखनऊ के हजरतगंज थाने में वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु शुक्ला और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है। इसके साथ ही साथ देश में कई अन्य जगहों पर भी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। यूपी से पुलिस भी मुंबई के लिए रवाना हो गई है। 
 

बीजेपी ने खोल रखा है ताड़व को लेकर मोर्चा
वेब सीरीज तांडव को लेकर बीजेपी ने मोर्चा ने खोल दिया है। इसको लेकर कई राज्यों में मामले भी दर्ज किए गए हैं। वहीं, यूपी से पुलिस भी मुंबई के लिए एक दिन पहले ही रवाना हो गई थी। बता दें कि आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी अलर्ट हो गया। इस बीच वेब सीरीज के डायरेक्टर की ओर ऐसा लेटर सामने आया है।

आज से भूख हड़काल करेंगे राम कदम
वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विटर पर लिखा- आखिरकार #tandavwebseries टीम ने माफी मांग ली।  पर केवल माफी से हम इस बार चुप नहीं बैठेंगे।  #Amazon समेत सभी को जेल के सलाखों के पीछे भेज कर रहेंगे #AmazonPrime. इसके अलावा राम कदम ने कहा कि हम लोग 19 जनवरी से पुलिस स्टेशन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जब तक कि मुंबई पुलिस एफआईआर रजिस्टर नहीं कर लेती है।

 

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र याचिका भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है।उन्होंने चीफ जस्टिस आफ इंडिया को भेजी गई पत्र याचिका में हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने पर रोक लगाने के लिए दखल देने की मांग की है। साथ पत्र याचिका में वेब सीरीज तांडव के उस अंश को हटाए जाने की मांग की गई है जिसमें देवी देवताओं का अपमान किया गया है।

 सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आती वेब सीरीज
अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को पक्षकार बनाते हुए, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पत्र याचिका में कहा गया है की वेब सीरीज सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आती है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह राज्य सरकार को निर्देशित करें की ऐसी वेब सीरीज के प्रोडक्शन की सुपरवाइजरी बॉडी बनाएं और सेंसर बोर्ड को ये अधिकार दिए जाएं कि इनकी कंटेंट को देख सकें।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा