बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने पर फंसा पति, पत्नी ने शौहर समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

यूपी में महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि तलाक दिए बिना ही दूसरा विवाह रचा लेने का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के बिलासपुर का है।

रामपुर : महिला ने पति पर तलाक दिए बिना ही दूसरा विवाह रचा लेने का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के बिलासपुर का है। क्षेत्र के गांव सकटुआ निवासी आशा देवी अपने स्वजन के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। महिला ने आरोप लगाया उसके पिता शेर सिंह ने उसका विवाह थाना शहजाद नगर क्षेत्र के गांव नरखेड़ा निवासी उमेश कुमार के साथ किया था।

महिला ने लगाया आरोप 
महिला का आरोप है कि 'विवाह के बाद से ही दहेज़ की मांग को लेकर उसके ससुराल वालों ने उस पर अत्याचार किया। कई बार उसके साथ मारपीट की गई और धक्के देकर घर तक से निकाला गया। लेकिन, सामाजिक लोकलाज के चलते उसके स्वजन हर बार पंचायत के माध्यम से उसे वापस ससुराल भेज दिया करते थे। इसी बीच उसके साथ तीन साल पहले फिर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। वह मजबूरन अपने मायके में रहकर गुजर बसर कर रही थी। आरोप है कि उसके पति उमेश ने उसे तलाक दिए बिना ही मुरादाबाद निवासी पिंकी नामक एक महिला से विवाह रचा लिया।'

Latest Videos

महिला की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
अपने पति की असलियत जानने के बाद महिला को जब आभास हुआ तो उसने इसका विरोध किया। साथ न रहने के एवज में उसने अपना और अपने पुत्र का गुजरा भत्ता दिए जाने की मांग की। लेकिन, पति ने गुजरा भत्ता देने से भी इंकार कर दिया और पत्नी के साथ गाली गलौच की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति उमेश कुमार उसकी दूसरी पत्नी पिंकी तथा पालो देवी समेत तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर ही की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आगरा: तलाक के बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, सात फेरों से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December