सरकारी स्कूल में अब मास्टर जी की अटेंडेंस पर रहेगी योगी सरकार की पैनी नज़र, इस सत्र से लागू होगी ये प्रणाली

Published : May 15, 2022, 05:39 PM IST
सरकारी स्कूल में अब मास्टर जी की अटेंडेंस पर रहेगी योगी सरकार की पैनी नज़र, इस सत्र से लागू होगी ये प्रणाली

सार

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब मास्टर जी गैर हाजिर नहीं हो पाएंगे। इस सत्र से स्कूलों में शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस की शुरुआत करने की तैयारी शिक्षा विभाग ने की है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 100 दिन के एक्शन प्लान में इसको शामिल किया गया है। 

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से सीएम योगी ने सरकारी स्कूल की शुक्षा व्यवस्था पर काफी ज़ोर दिया है। इतना ही नहीं टीचर्स को लेकर भी काफी सख्ती बरती है। और अब यूपी के स्कूलों में मास्टर जी गैर हाजिर नहीं हो पायेंगे। इसके लिए सरकार इस बार के सत्र से ऑनलाइन अटेंडेंस लाने की तैयारी में है।

यूपी के स्कूलों में इस सत्र से माहौल बदला नजर आएगा
यूपी के स्कूलों में इस सत्र से माहौल बदला नजर आएगा। शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस का फैसला सरकार ने लिया है और इसे अमल में लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, जहां तकनीकी रूप से इसी सत्र में इसको लागू करने पर काम कर रहा है, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 100 दिन के एजेंडे में इसको शामिल किया गया है ।

आएये जानते है क्या है तैयारी 
यूपी के सरकारी स्कूल में शिक्षकों पर आरोप लगता है कि वो समय से नहीं आते है और ना पढ़ाते है। ज़्यादा समय तक तो गैर हाजिर ही रहते है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए योगी सरकार और शिक्षा विभाग एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और अपने काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की जवाबदेही तय करने पर काम शुरू कर दिया है।

शिक्षकों की स्कूल में होगी ऑनलाइन अटेंडेंस
स्कूलों में शिक्षकों लापरवाही पर इस सत्र से पूरी तरह ब्रेक लगने वाली है। अब शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फैसला लिया गया है कि शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस होगी। इसी सत्र से इस फैसले को लागू किया जाएगा। रोज वो स्कूल किस समय पर आए हैं, बल्कि उनको जाते वक्त भी समय दर्ज करना होगा।

30 रुपये की उधारी को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुई मारपीट, कहासुनी के बाद कर दी हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला