सरकारी स्कूल में अब मास्टर जी की अटेंडेंस पर रहेगी योगी सरकार की पैनी नज़र, इस सत्र से लागू होगी ये प्रणाली

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब मास्टर जी गैर हाजिर नहीं हो पाएंगे। इस सत्र से स्कूलों में शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस की शुरुआत करने की तैयारी शिक्षा विभाग ने की है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 100 दिन के एक्शन प्लान में इसको शामिल किया गया है। 

Pankaj Kumar | Published : May 15, 2022 12:09 PM IST

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से सीएम योगी ने सरकारी स्कूल की शुक्षा व्यवस्था पर काफी ज़ोर दिया है। इतना ही नहीं टीचर्स को लेकर भी काफी सख्ती बरती है। और अब यूपी के स्कूलों में मास्टर जी गैर हाजिर नहीं हो पायेंगे। इसके लिए सरकार इस बार के सत्र से ऑनलाइन अटेंडेंस लाने की तैयारी में है।

यूपी के स्कूलों में इस सत्र से माहौल बदला नजर आएगा
यूपी के स्कूलों में इस सत्र से माहौल बदला नजर आएगा। शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस का फैसला सरकार ने लिया है और इसे अमल में लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, जहां तकनीकी रूप से इसी सत्र में इसको लागू करने पर काम कर रहा है, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 100 दिन के एजेंडे में इसको शामिल किया गया है ।

Latest Videos

आएये जानते है क्या है तैयारी 
यूपी के सरकारी स्कूल में शिक्षकों पर आरोप लगता है कि वो समय से नहीं आते है और ना पढ़ाते है। ज़्यादा समय तक तो गैर हाजिर ही रहते है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए योगी सरकार और शिक्षा विभाग एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और अपने काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की जवाबदेही तय करने पर काम शुरू कर दिया है।

शिक्षकों की स्कूल में होगी ऑनलाइन अटेंडेंस
स्कूलों में शिक्षकों लापरवाही पर इस सत्र से पूरी तरह ब्रेक लगने वाली है। अब शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फैसला लिया गया है कि शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस होगी। इसी सत्र से इस फैसले को लागू किया जाएगा। रोज वो स्कूल किस समय पर आए हैं, बल्कि उनको जाते वक्त भी समय दर्ज करना होगा।

30 रुपये की उधारी को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुई मारपीट, कहासुनी के बाद कर दी हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों