लखनऊ में लागू की गई धारा 144, घर से लेकर सोशल मीडिया तक इन नियमों का करना होगा पालन

लखनऊ में आगामी त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है। इस अवधि में जनमानस को कई चीजों का ख्याल रखना होगा। धारा 144 के दौरान विधानसभा और उसके आसपास 1 किमी की परिधि में धरना प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 

लखनऊ: बकरीद, श्रावण मास, शिवरात्रि, मोहर्रम और दसवीं मोहर्रम के मद्देनजर यूपी की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है। इसको लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया कि विधानसभा के आसपास 1 किमी की दूरी तक ट्रैक्टर, ट्रॉली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, तांगा, आग्नेयाश्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेण्डर, हथियार आदि का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी के साथ इस अवधि में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन भी इस क्षेत्र में नहीं किया जा सकेगा। 

सरकारी दफ्तरों या विधानसभा के ऊपर ड्रोन से नहीं होगी शूटिंग 
10 अगस्त तक धारा 144 लागू रहने के दौरान सरकारी दफ्तरों, विधानसभा भवन के ऊपर या आसपास एक किमी के दूरी में ड्रोन से शूटिंग भी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। अन्य स्थानों पर भी पुलिस आयुक्त/संयुक्त पुलिस आयुक्त की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरे से शूटिंग या फोटोग्राफी नहीं हो सकेगी। इस अवधि में कोई भी बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकाल सकेगा न ही सार्वजनिक स्थान पर 5 या उससे अधिक व्यक्ति समूह बनाकर सम्मिलित हो सकेंगे। 

Latest Videos

घरों की छत पर नहीं जमा कर सकेंगे ये सामान 
निर्धारित समय तक कोई भी व्यक्ति खुले स्थान अथवा मकान की छत पर ईंट, पत्थर, सोडावाटर की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री को जमा नहीं कर सकेगा। जिन चीजों का प्रयोग आतंक उत्पन्न करने या किसी हिंसात्मक गतिविधि के लिए हो उनका भंडारण या इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति यदि ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी या किसी अन्य सरकारी कर्मचारी से मारपीट करता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही होगी। 

सोशल मीडिया पर भी रखना होगा इन बातों का ध्यान 
कोई भी व्यक्ति इस अवधि में मौखिक या लिखित रूप से इलेक्ट्रानिक या सोशल मीडिया पर गलत जानकारी व अफवाह नहीं फैलाएगा। किसी भी धार्मिक शब्द, प्रतीक, चिन्ह का प्रयोग जिससे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे अथवा समाज में विद्वेष की भावना जागृत हो वह दण्डनीय अपराध होगा। सोशल मीडिया ग्रुप का उत्तरदायित्व एडमिन का होगा। ग्रुप में कोई भी व्यक्ति भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट न करे। यदि कोई ऐसा करता है तो एडमिन तत्काल उस पोस्ट को डिलीट कर उसे बाहर करे और पुलिस को भी सूचना दे। 

अंबेडकरनगर: एसडीएम ने ग्रामीण को जड़ा थप्पड़ और मिस्त्री पर बरसाई लाठी, वीडियो हुआ वायरल

तस्वीरों में देखें यूपी में बाइक पर 7 और ऑटो में कैसे बैठती हैं 27 सवारियां

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी